बदायूँ: बेरोजगारी का प्रतिशत भयंकर रूप से बड़ा है-प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह
बदायूँ: 05 मई 2018 को कांग्रेस के युवा कांग्रेस के बेरोजगारों द्वारा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के पान लगाओ रोजगार के विरोध में पान का स्टाल लगया गया था जिसमे की 220 रुपये के घाटे के मुआवजे, पिछले दिनों आये अंधी तूफान में हुई जनहानि के शोकगुल परिवार को 20 – 20 लाख रुपये मुआवजा और उनके परिवार के एक सदस्य को रोजगार को लेकर तथा शहर में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद के सयुक्त नेतत्व में कांग्रेस युवा कांग्रेस, सेवादल,महिला कांग्रेस व अन्य प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस कार्यलय से बदायूँ कलेक्ट्रेक्ट तक जाकर जिलाधिकारी बदायूँ को तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया जिलाधिकारी ने धरना प्रदर्शन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं को कार्यलय में बुला कर प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह से लोकल जनसमस्याओं के बारे में जानकारी ली एवम एक कार्यकर्ती वजीरगंज निवासी श्रीमती नसरीन की समस्या सुन कर तुरंत थानाध्यक्ष वजीरगंज से महिला को न्याय दिलाने की बात की धरना स्थल पर उपस्थित पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा जो हम कांग्रेसजनो ने पान का खोखा लगा कर प्रतीकात्मक विरोध किया उसमे हुए घाटे के मुआवजे की मांग करना युवाओं को ये संदेश देना है कि भाजपा के 4 साल पूरे होने को आये है लेकिन देश मे युवाओं को रोजगार तो दिया नही अपितु बेरोजगारी का प्रतिशत भयंकर रूप से बड़ा है अब देश के युवाओ को पान एवम पकौड़ा बेचने की सलाह देने वालो को सत्ता से मुक्त करना होगा युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि देश मे इन चार सालों के अंदर बेरोजगारो से नोकरी देने के नाम पर करोड़ों रुपए की फीस वसूली गयी परिछाए दिलवाई गयी परंतु जब उनको नोकरी देने का नंबर आया तो एक सरकारी आदेश से सब कुछ निरस्त कर दिया जाता है इस कारण युवाओं में बेरोजगारी बड़ी और अपने इन दुष्कर्मो को छुपाने के लिए सत्ताधारी पान और पान और पकोड़ा बेचने की सलाह दे रहे है युवाओ को जागना होगा और देश के हित में जुमलेवाजो को सत्ता विहीन करना होगा इस अवसर पर युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष चाँद बाबू, जिला महासचिव वीरपाल सिंह, सेवादल शहर अध्यक्ष हरीश कस्यप, वाइस चेयरमैन बब्बू चौधरी, सचिव जमशेद तुर्क, रफत अली खान, कुलदीप रंजन, राजू सक्सेना, जावेद, अकरम, ललित रस्तोगी, अज़हर अहमद, अनब , शोबि, शरीफ अहमद, विसरत, सबलू खान, नासिर, पंकज कुमार, वासित फरीदी, राम प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे