बदायूँ: बज़ीरगंज की युवा मंच संगठन नवीन कार्यकरणी गठित नमन मिनोचा बने बज़ीरगंज के नगरध्यक्ष ।
बदायूँ: युवा मंच संगठन की बज़ीरगंज की नवीन कार्यकरणी घोषित ।
जल संरक्षण और नियम अनुसार बृक्षा रोपण की मुहिम चलायेगा संगठन ।
आज् दिनाँक ०९/०७/२०१८ को पूर्व सुनिश्चित युवा मंच संगठन की बैठक बज़ीरगंज नवीन कार्यकारणी विस्तार एवं बृक्षा रोपण एव जल सरक्षंण के महत्व को संगठन ज़िलाध्यक्षय अतुल तोमर के नेतृत्व को लेकर सम्पन्न हुई ।
बैठक में संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने निम्न पदाधिकारी को मनोनीत कर संगठन में जिम्मेदारी दी –
ज़िलाउपाध्यक्ष- राजेश कुमार, शिवम वार्ष्णेय ।
नगरध्यक्ष-नमन मिनोचा
उपाध्यक्ष-मयंक वार्ष्णेय,यश लीलधार,क़ासिम,कनिष्क गुप्ता,हर्षित वार्ष्णेय,अनिकेत
महासचिव -हर्षित वार्ष्णेय विराट,प्रशांत राघव,अश्विन वर्मा
सचिव-गोविंद वार्ष्णेय,शिवम् गुप्ता,तरुण, सैफि
कोषाध्यक्षय-शिवम् तिवारी,मयंक वार्ष्णेय
मीडिया प्रभारी-हर्ष धिमान,मुद्दसिर,अनुभव
आंदोलन प्रमुख-सोहैल खान,सनोज सिंह
संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी को जल्द युवा मंच संगठन के माध्यम से देश की उन योजनाओं से जोड़ा जावेगा जो समाज के हित के साथ युवाओं को कैरियर के लिये लाभकारी होंगी संगठन के द्वारा बदायूँ जनपद में युवाओ को सरकारी समाजकीहित प्रशिक्षण दिलवाने के लिये संगठन प्रयासरत्त है और बदायूँ जनपद में भारत सरकार की लाभकारी योजनाओं के लिये एक बुद्धिजीवियों के माध्यम प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं एक मिल्ट्री प्रशिक्षण कैम्प की भी व्यवस्था की बार्ता चल रही संगठन युवाओं के कैरियर के लिये निःशुल्क कैरियर काउंसलिग कैम्प भी लगवाने अग्रसर है, युवाओ को हर संभव बेरोजगारी से दूर करने के लिये पुनः एक बृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाना सुनिश्चित किया है संगठन से जुड़े युवाओं के माध्यम से इस तरह के कार्यक्रम प्रशिक्षण कर सही रूप से युवाओं को नई शिक्षित युवा-विकसित युवा के नारे को पूरा किया जावेगा ।
इस अवसर पर संगठन के ज़िलाध्यक्षय अतुल तोमर संगठन प्रमुख सचिन यादव ने युवाओं एव नवीन पदाधिकारियो को जल सरक्षंण एव बृक्षा रोपण की शपथ दिलाई और बताया कि पानी की एक एक बूंद कीमती है भारत की भूमि से कई जगह से पानी खत्म हो गया है वाटर लेबल लगातार घट रहा है पानी का दोहन हो रहा है वहीं बरक्षारोंपन में एक सबसे बड़ी कमी यह है कि लोग बृक्ष तो लगा रहे लेकिन इतनी गर्मी में उनका सरक्षंण नही हो रहा है मात्र बृक्ष लगाना ही जिम्मेदारी नही है उनका पालन पौषण एवं सुरक्षा भी एक जिम्मेदारी है सुरक्षा दृष्टि से पौधे को लगाने के बाद उसमें एक जाल ज़रूर लगाया जावे, नियमित पानी , एव समय समय पर खाद आदि भी बृक्ष को बड़े होने के साथ लगे ।
बदायूँ में युवा मंच संगठन के द्वारा जल सरक्षंण और व्यवस्थित बृक्षा रोपण के जल्द बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जावेगी और प्रत्येक कस्वे के व्यक्तियों को जागरूक किया जावेगा ।
इस अवसर पर सचिन यादव, दीपक मौर्य, शिवम वार्ष्णेय,मुदस्सिर खान, अनिकेत कुमार, अंकुर कुमार, जितिन पंडित, अमित ठाकुर, जितेंद्र कुमार, आदि दर्ज़नो की संख्या में उपस्थिति रहे ।