बदायूँ: भानू बने यदुवंश महासभा के जिलाध्यक्ष।
बदायूं। शनिवार को जिले के आसफपुर बिसौली मैं जय यदुवंश महासभा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता दांदरा प्रधान भूरे यादव ने की । बैठक मे संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई साथ नेकपुर निवासी भानु यादव को बदायूँ से जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया । जय यदुवंश महासभा के संस्थापक राजीव यादव एवं राहुल यादव ने भानु यादव को मनोनयन पत्र पत्र सौंपा। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भानु यादव ने कहा कि वह समाज हित के लिए बढ़चढ़कर कार्य करेंगे एवं संगठन के सिद्धांतों पर चलकर पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करूंगा। इस मौके पर रन सिंह यादव और बिजनेश यादव ने भी समाज के कमजोर ब्यक्तियों का सहयोग हमेशा करने को संकल्प लिया ।
इस मौके पर आकाश यादव मुकेश यादव विवेक यादव गोपी यादव अजीत यादव हिर्देश यादव जितेंद्र यादव मुनेंद्र यादव आदि रहे।