बदायूँ: भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 6 अक्टूबर को
बदायूँ: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 6 अक्टूबर को दोपहर 12 से 1 बजे तक होगी। भारतीय संस्कृति परीक्षा के जिला संयोजक बी ज्ञानेंद्र ने बताया कि जिले के 184 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। गायत्री परिजनों के माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र और ओएमआर सीट भेजी जा चुकीं हैं। इस परीक्षा में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, महाविद्यालय स्तर के अलावा बीएड, बीटीसी के 13000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परिवेक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है।