बदायूँ: भूमाफियाओं को हवालात में अवश्य भेजा जाए : डीएम

बदायूँ :  संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जनता की शिकायतों को सुनकर उसका गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों का समयवद्ध गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए, जिससे जनता को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों को समय से निर्वाहन करें। डीएम ने पूर्व संपूर्ण संपूर्ण समाधान दिवस की 10 शिकायतों के गुणवत्ता परखने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जांच कराई। अधिकारियो ने शिकायतकर्ताओ को फोन करके तथा घर-घर जाकर शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता  को परखा, जिसमें सभी शिकायतकर्ता संतुष्ट मिले।
तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें डीएम ने जन शिकायतों को सुना। ग्राम संजरपुर निवासी सुरेंद्र पाल ने शिकायत की है कि उझानी बिल्सी से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर गांव वालों ने सड़क निर्माण कर्मियों से मिलकर स्पीड ब्रेकर बना दिया है जिससे महिलाएं गाड़ी से गिरकर चोटिल हो जाती हैं। इसी गांव के अरविंद ने शिकायत की है कि उसके घर के सामने खाद का एक गड्ढा है, जिसपर विनोद व झंडू ने दबंगई दिखाकर कब्जा कर लिया है और इस पर गोबर व गंदगी डालते हैं जिससे गांव में गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है इसका विरोध करने पर प्रार्थी को मारने की धमकी दी जा रही है। ग्राम चंदनपुर निवासी सोनपाल ने शिकायत की है कि कई बार लेखपाल व अधिकारियों को शिकायती पत्र देने के बावजूद भी उसकी संक्रमणीय दर्ज नहीं हो पाया है। इसी गांव के सुरेंद्र पाल ने शिकायत की है कि गांव में नाला पट गया है तथा कुछ असामाजिक तत्वों ने उसे बंद कर दिया है जिससे बरसात व नाली का पानी बाहर आकर मकानों में घुस रहा है जिससे गंभीर बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा बढ़़ रहा है। मौहल्ला खण्डसारी निवासी रुखसाना ने शिकायत की कि उसका घर टूटा व कच्चा है बरसात के दिनों में उसे दिक्कत का सामना करना पड़ता है, स्वीकृति पत्र प्राप्त होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि उसके खाते में नहीं पहुंची है। बिनावर निवासी नरेंद्र सिंह ने शिकायत की है कि उसके खेत के पास से होकर चकरोड जा रहा है जिसको संजू, होती, डोरी लाल आदि के मकान हैं जो ग्राम सभा की ज़मीन पर बने हैं जिनका कोई पता नहीं है इन लोगों ने चकरोड को दबाकर कब्जा कर लिया है। नरेंद्र के अनुसार प्रकरण की जांच कराकर चकरोड खुलवाया जाए एवं अवैध कब्जा मुक्त कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उझानी निवासी रघुवीर सिंह ने शिकायत की है कि ग्राम भुड़िया की भूमि का बैनामा रघुवीर पुत्र सीताराम बाबा पंचम सिंह पुत्र कल्याण सिंह से 11 जुलाई 2003 को कराया था जिसका दाखिल खारिज न्यायालय नायब तहसीलदार उझानी मुकदमा नंबर 4721 सितंबर 2003 को हो चुका है लेकिन वर्तमान खतौनी 1423 से 1428 फसली के खाता संख्या 130 के गाटा संख्या 51 पर देता रघुवीर सिंह पुत्र सीताराम मृतक के वारिस रामभरोसे मुरली पुत्र रघुवीर सिंह निवासी भुडिया के नाम पर चल रहे हैं। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारी को सौंपते हुए निर्देश दिए कि इन शिकायतों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए तथा भूमाफियाओं को हवालात में अवश्य भेजा जाए। इस अवसर पर एसपी सिटी वीरेन्द्र सिंह यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशाराम, जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, पीडी डीआरडीए राम सिंह, उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ, तहसीलदार आरपी चौधरी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.