बदायूँ: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।

बदायूँ: माह जून 2018 के द्वितीय शनिवार को वितरित किये जायेंगे नियुक्ति पत्र व परिचय पत्र।
प्रशिक्षण शिविर में अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने प्रशिक्षणार्थियों को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, सूचना का अधिकार नियमावली 2015 के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सूचना के अधिकार का प्रयोग जनहित में करने के लिए प्रेरित किया।
श्री राठोड़ ने कहा कि सूचना के अधिकार के प्रयोग से जनहित गारंटी कानून को प्रभावी बनाने के साथ साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली को प्रभावी बनावे ।शौचालयों और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रों को प्राप्त हो रहा है अथवा नहीं हो रहा है,ग्राम पंचायतों में व्यवस्थाएं पन्चायत राज अधिनियम में वर्णित प्रावधानानुसार सन्चालित हो रही है अथवा नहीं हो रही है,इनकी निगरानी सही तरीके से करने का सशक्त माध्यम है सूचना का अधिकार। भ्रष्ट तत्व आजादी के बाद से अब तक के सर्वाधिक उपयोगी कानून को निष्प्रभावी बनाने में सन्लग्न है। इसके लिए शीघ्र ही प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर समन्वयक एवं सह समन्वयक नियुक्त कर हर गांव में प्रशिक्षित सूचना कार्यकर्ता नियुक्त किए जायेंगे। जायेंगे सूचना कार्यकर्ता बनने हेतु 30 -05-2018तक आवेदन कार्यालय पर जमा होंगे तथा जून माह के द्वितीय शनिवार को नियुक्ति पत्र व परिचय पत्र वितरित किए जाएंगे।
 कार्यक्रम में वीरेन्द्र कुमार,शिवोम शन्खधार, रामगोपाल, मनसुखलाल गुप्ता,रामलखन, अखिलेश कुमार, धनपाल सिंह, आदि
 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.