बदायूँ मंडी समिति हाईवे रोड दुरुस्त नहीं हुआ तो होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन : ध्रुव देव गुप्ता

बदायूँ/उत्तर प्रदेश

बदायूँ : युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने चेतावनी देते हुऐ कहा की अगर जल्द मंडी समिति हाइवे रोड  का निस्तारण दुरुस्त नहीं किया गया तो जनहित में युवा मंच संगठन अपने संगठन के साथ इसी मंडी समिति रोड पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर देगा और इसका जिम्मेदार बदायूँ का शासन प्रशासन होगा।

लगता है कोई तब तक जाग्रत नहीं होगा जब तक कोई इंसानी मौत इस दलदल में नहीं हो जाती। बदायूँ शहर का मंडी समिति रोड हाइवे पर आम जनमानस को जल भराव के कारण असहनीय समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

हर बार शासन प्रशासन कोई ना कोई झूठा आश्वासन देता है। लेकिन अब बर्दाश्त से बाहर है। अब युवा मंच संगठन चुप नहीं बैठेगा। संगठन आवाह्न करता है बदायूँ जनपद की सभी सामाजिक संस्थाओं, समितियों और संगठनों से इस धरने को सफल बनाने के लिए अपना समर्थन देने के लिए आगे आएं।

चीफ रिपोर्टर मुकेश मिश्रा