बदायूँ: मतदाता पुनरीक्षण की दावे आपत्तियाँ आमंत्रित 16 जुलाई तक

बदायूँः उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से पूर्व बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा सम्प्रति किए जा रहे हैं घर-घर सत्यापन की कार्रवाई को पूर्व निर्धारित अवधि से बढ़ाकर 16 जुलाई तक कर दिया है। बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा घर-घर सत्यापन की कार्यवाही के दौरान निर्वाचक नामावलियों में विद्यमान मृतक, डुप्लीकेट सत्यापन एवं दिव्यांग मतदाओं को चिन्हित करते हुए सूची तैयार करने, छूटे हुए मतदाताओं के नाम निर्वाचन नामावली में सम्मिलित करने हेतु फार्म 6 भरवाएगें। एक जनवरी 2019 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं की सूची तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है। समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों निर्वाचन नामावली में विद्यमान किसी मतदाता के संबंध में कोई दावा आपत्ति तथा नाम कटवानें एवं बढ़वाने के लिए संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर को अथावा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ तहसील कार्यालय में 16 जुलाई दावा अपात्ति कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.