बदायूँ: मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं अपना नाम : डीईओ

बदायूँ :  जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अर्हता 01 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2019 के सम्बन्ध में प्रेस ब्रीफिंग की गई। डीईओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता 01 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2019 कार्यक्रम 01 सितम्बर 2018 से प्रारम्भ हो चुका है जोकि 31 अक्टूबर 2018 तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का 01 सितम्बर, 2018 का आलेख्य प्रकाशन, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 01 सितम्बर, 2018 से 31 अक्टूबर, 2018 तक, ग्राम सभा/स्थानीय निकायों और रेजीडेन्ट वेलफेयर दिनांक 13 सितम्बर, 2018, एसोसिएशन आदि की बैठकों में फोटोयुक्त नामावलियों का पढ़ा जाना और नामों का सत्यापन 10 अक्टूबर, 2018 और 24 अक्टूबर 2018 को, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेबिल एजेन्टों के साथ समस्त पदाभिहित स्थानों पर दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान 09, 23 सितम्बर, 2018 तथा07, 14 एवं 28 अक्टूबर, 2018 को, निर्वाचक नामावली से डुप्लीकेट प्रविष्टियां हटाने हेतु डी-डुप्लीकेशन अभियान 01 सितम्बर, 2018 से 31 अक्टूबर, 2018 तक, प्राप्त दावे आपत्तियों का ईआरओ द्वारा निस्तारण 10 नवम्बर, 2018 तक, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 04 जनवरी, 2019 कराया जाएगा। 01 सितम्बर 2018 को जनपद के अन्तर्गत आने वाले सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों क्रमशः 112-बिसौली (अ0जा0), 113-सहसवान, 114-बिल्सी, 115-बदायूँ, 116-शेखूपुर तथा 117-दातागंज के सभी मतदेय स्थलों (कुल 2557 मतदेय स्थल/1710 मतदान केन्द्र) पर आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन किया गया है। जनपद के सभी 2557 मतदेय स्थलों पर बीएलओ (बूथ लेबिल आफिसर) नियुक्त किये गये हैं तथा सभी 1710 मतदान केन्द्रों पर पदाभिहित अधिकारियों की नियुक्तियां की गई हैं। सभी पदाभिहित अधिकारी अपने मतदान केन्द्रों पर प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10-00 बजे से 4-00 बजे तक उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पदाभिहित अधिकारियों के पास सम्बन्धित मतदेय स्थलों की मतदाता सूची जन सामान्य को दिखाने हेतु उपलब्ध रहेगी तथा इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में फार्म-6 (नाम सम्मिलित कराने हेतु), फार्म-7 (नाम अपमार्जित/कटवाने हेतु), फार्म-8 (किसी प्रविष्टि में संशोधन हेतु) और फार्म-8क (एक ही विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल में नाम स्थानान्तरण हेतु) भी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही मतदाता सूची एवं फार्म प्रत्येक तहसील/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में भी उपलब्ध हैं। उपरोक्त वर्णित फार्म मुख्य निर्वाचन अधिकारी की बेबसाइट सीईओ उत्तर प्रदेश डॉट एनआईसी डॉट इन से भी डाउनलोड किये जा सकते हैं। बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण अवधि के दौरान दिनांक 01 सितम्बर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक की अवधि में मतदाता सूची का घर-घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है। प्रत्येक बीएलओ के पास आलेख्य प्रकाषित निर्वाचक नामावली की प्रति एवं आवश्यक संख्या में फार्म-6,7,8, व 8क आदि उपलब्ध कराये गये हैं। पुनरीक्षण अवधि के दौरान 05 विशेष अभियान तिथियाँ 09 सितम्बर व 23 सितम्बर, 2018, 07 अक्टूबर, 14 अक्टूबर एवं 28 अक्टूबर, 2018) रविवार के दिन निर्धारित की गई हैं, जिसमें से 07 अक्टूबर, 14 अक्टूबर एवं 28 अक्टूबर, 2018 की अभियान तिथियां अवशेष हैं। इस सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों का पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग प्राप्त करने एवं इस हेतु उनसे अपने बूथ लेबिल एजेन्ट (बी0एल0ए0) नियुक्त करते हुए उनकी सूची उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया है। उक्त बी0एल0ए0 विशेष अभियान तिथियों में मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर बूथ लेबिल आफिसर (बीएलओ) को सहयोग/सहायता प्रदान करेंगे। उक्त विशेष अभियान तिथियों में ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता जैसे आंगनबाड़ी वर्कर, आशा, एएनएम, किसान सेवक, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि उपलब्ध रहेंगे। 1400 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों के समभाजन के उपरान्त मतदेय स्थलों का पुनर्गठन किया जा चुका है तथा तदनुसार भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के पश्चात ‘‘मतदेय स्थलों की सूची’’ का अन्तिम प्रकाशन 20-08-2018 को किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.