बदायूँ: महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में होगा भव्य आयोजन।
बदायूँ: नौ मई को जिला मुख्यालय पर महाराणा प्रताप चौक के निकट मालवीय आवास गृह बदायूं पर होगा मुख्य कार्यक्रम ।
मेधावी छात्रों एवं विभिन्न क्षेत्रों में ख्यातिलब्ध विभूतियों को किया जायेगा सम्मानित
महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट एवं क्षत्रिय महासभा बदायूं के संयुक्त तत्वावधान में परम्परागत रूप से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नौ मई 2018 को महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन मालवीय आवास गृह बदायूं पर किया जाएगा।
श्री सिंह ने बताया समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निवृत्त आई ए एस बाबा हरदेव सिंह की उपस्थिति रहेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त ए डी एम रामवीर सिंह एवं समाजसेवी व उद्योगपति राजीव कुमार सिंह राजू भैया उपस्थित रहेंगे।विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य पूज्य स्वामी दिव्यानंद योगीराज जी महाराज एवं ख्यातिलब्ध चिन्तक एवं चुनाव विश्लेषक नीरज राठोड़ की विशिष्ट उपस्थिति रहेगी। समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी व जनप्रिय चिकित्सक डॉ वी पी सिंह सोलंकी करेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबा हरदेव सिंह प्रात दस बजे पत्रकार वार्ता करेंगे । पत्रकार वार्ता के पश्चात महाराणा प्रताप चौक पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
श्री सिंह ने बताया आई ए एस बनकर जनपद का नाम रोशन करने वाली प्रमुख व्यवसायी सन्जय तोमर की पुत्री साक्षी तोमर तथा अधिवक्ता अरविंद सिंह परमार के पुत्र ध्रुव तोमर, जिसने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है,को भी सम्मानित किया जायेगा। साथ ही महाराणा प्रताप और भामाशाह की सम्बन्ध परम्परा को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से वर्ष 2017 से भामाशाह सम्मान देने की शुरुआत की गई है। इस वर्ष भामाशाह सम्मान जनपद के प्रमुख समाजसेवी व उद्योगपति सुवोध कुमार गोयल को दिया जाएगा।
जनपद के प्रमुख सामाजिक संगठनों युवा मंच,सन्त रविदास सेवा न्यास, प्रधान संघ,वी डी सी महासंघ, गोस्वामी तुलसीदास स्मारक ट्रस्ट, भारतीय एकता परिवार, भारतीय सन्गोष्ठक एवं भारतीय क्षत्रिय महासेना के सहयोग से सर्वसमाज की भागीदारी रहेंगी।