बदायूँ: महाश्रमदान अभियान चलाकर जनपद को किया स्वच्छ

बदायूँ :  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को निर्देश दिए कि सभी प्रधान और ए0एन0एम0 के ज्वाइन्ट खातों में 10,000रू0 दिया जाता है उनमें से 2000-2500 हजार रू0 की छिडकाव वाली मशीन खरीदकर दवाओं का छिकाव हर हफ्ते कराया जाना प्रस्तावित है जिससे समय-समय पर चल रही बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकें। मलेरिया जा रहा है डेगू आ रहा है। डेगू से बचाव हेतु ग्रामीण को जानकारी दी जाये जिससे कि ग्राम वासियों को बीमारियों से निजात मिल सकें। उन्होंने समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामीण को निर्देश दिए कि 30 सितम्बर को एक वार फिर सभी लोगो को इक्कठ्ठा होकर श्रमदान अभियान चलाया जाए।
दो अक्टूबर, 2018 को गाँधी जी की 150 बीं जयन्ती पर हमारा गॉव, मोहल्ले साफ सुथरे रहें इसकों ध्यान में रखते हुए सचिव, सफाई कर्मी, रोजगार सेवक, स्वच्छाग्राही, आंगनवाडी, ए0एन0एम0, प्रधान और गॉव के सभी लोग एक वार गॉव में सफाई कार्य के लिए जुझारू होकर जुट जायें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं0) को निर्देश दिए कि स्कूल, आंगनवाडी, पंचायत भवन और किसी भी प्रकार की सरकारी सम्पत्तिआें को दुरूस्त कर लिया जाए। जहॉ पर पंचायत भवन आगनवाडी का निर्माण नहीं हुआ है वहां उसकी स्वीकृति लेकर निर्माण कार्य कराये जाये। उन्होंने प्रधान, सचिव, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0,) समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामों के प्रवेश मार्ग पर एक वोर्ड लगा दिया जाए। जिस पर अंकित हो कि ग्राम पंचायत में आपका हार्दिक स्वागत है और वापसी के दौरान उसी वोर्ड के पीछे यह अंकित हो कि आपको अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। यह वोर्ड सामान्य रंग रूप रेखा में होगा। जिससे किसी भी पार्टी अथवा धर्म से कोई सम्बन्ध नहीं होगा। उन्होंने प्रधान, सचिव, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0,) समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलो की रूपरेखा और सुन्दर बनाने हेतु जमीन, दीवारों पर टाइल्स , रंगीन वोर्ड, पेड पौधें, बैठने के लिए कुर्सी मेज या रंग विंरगी चित्र कलाओं को कराकर स्कूल, आंगनवाडी केन्द्रो को इतना सुन्दर बना दिया जाये कि जिससे ग्राम का कोई भी बच्चा किसी भी महगें अथवा प्राईवेट विद्यालयों में जाने के बजह आपके ही विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करें जिससे बच्चों का भविष्य उज्वल रहेगा। जिससे माता पिता का पैसा भी बचेगा और बच्चा भी माता-पिता व गांव की नजरों के सामने रहेगा और आपका गॉव शहर से भी सुन्दर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *