बदायूँ: माहे रमज़ान में रोजे़दार को न हो कोई दिक्कत : डीएम
बदायूँ : माहे रमज़ान में रोजेदारों को किसी भी अव्यवस्था का सामना न करना पड़े, इसी को ध्यान में रखते हुए डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुस्लिम बाहुल्य मौहल्लों एवं दरगाहों पर आवश्यकतानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं।
गुरुवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि शाम 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक इफ्तार, नमाज़ और तराबी का वक्त होता है। इस बीच किसी भी दशा में विद्युत कटौती न की जाए। लाइट जाने पर दरगाह परिसर में जनरेटर की व्यवस्था उपलब्ध रहे। खासकर मुस्लिम बहुल्य मौहल्लों एवं दरगाहों पर पर्याप्त विद्युत आपूर्ति की जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि दरगाह छोटे-बडे़ सरकार और अन्य दरगाहों का उर्स नज़दीक है। दरगाह के रास्तों की साफ-सफाई, पेयजल एवं मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। इन रास्तों पर लगी खराब स्ट्रीट लाइट्स को तत्काल बदलवाया जाए। इन्ही रास्तों पर पानी के टैंक की व्यवस्था भी की जाए। मुस्लिम बाहुल्य मौहल्लों, दरगाहों एवं मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि दरगाह परिसर में 24 घंटे स्वास्थ्य कैम्प लगे रहना तथा 108 नम्बर एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मलेरिया की दवाओं का छिड़काव किया जाता रहे। इसके अलावा डीएम ने समस्त अधिकारियों को समय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने इन सभी व्यवस्था के लिए उपजिलाधिकारी सदर पारस नाथ को नोडल अधिकारी बनाया है। इस अवसर पर अवसर पर एसपी सिटी जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह, डीसी मनरेगा राम सागर यादव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।