बदायूँ: मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 27 को बदायूँ में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट।

बदायूँ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 27 मई को होने वाले बदायूं दौरे के लिये

प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है मुख्यमंत्री को सब कुछ अच्छा दिखाने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम जिस-जिस रास्ते से होकर गुजरेंगे उन पर सफाई की जा रही है टूटी सड़क बनाने को युद्धस्तर पर काम चल रहा है वही शहर दी दीवारों को भी खूबसूरत पेंटिंग से सजाया जा रहा है जिससे अधिकारी योगी हंटर से बच सके मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंजमाम किये गये जिसकी जिम्मेदारी खुद एसएसपी अशोक कुमार ने संभाली हुई और दर्जनों टीमों को सुरक्षा के लिये लगाया है।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन मायोगी आदित्यनाथ का जनपद बदायूं में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था व शांति व्यवस्था ड्यूटी के व्यवस्थापन हेतु जनपद बदायूं पर उपलब्ध पुलिस बल तथा बरेली मंडल के जनपदों से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली से सुरक्षा व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस बल 03 अपर पुलिस अधीक्षक, 05 क्षेत्राधिकारी, 13 थानाध्यक्ष, 100 उप निरी0, 06 महिला उप निरी0, 361 कांस्टेबल, 25 ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल, 02 फायर टेंडर तथा तीन कंपनी पीएसी की मांग की गई है। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के जनपद आगमन पर सुदृढ़/त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक नगर जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है । माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था में लगे पुलिस बल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा ब्रीफ किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.