बदायूँ: मेधावी बच्चों, शिक्षको एवं अभिभावकों को किया गया सम्मनित

बदायूँ:  जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश/सी0वी0एस0ई0/आई0सी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा संचालित हाई स्कूल/इण्टरमीडिएड बोर्ड परीक्षा 2018 में टॉप करने वाले 20-20 मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह ज़िलाधिकारी आवास पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यू0पी0 स्टेट कास्ट्रेक्शन एण्ड इन्फराट्रेक्चर डेबलमैन्ट कारर्पोरशन दर्जा राज्य मंत्री बी0एल0 वर्मा ने मेधावी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावको सम्मानित किया। उन्होने बच्चों कों आर्शीवाद देते हुए कहा कि हर बच्चा अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करे और पूर्ण आत्मविश्वास से उसे पूरा करने का प्रयास करे, तो सफलता मिलनी निश्चित है। आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, दातागंज विधायक राजीव कुमार, नगर पालिका अध्यक्षा दीपमाला गोयल ने भी बच्चों को संबोधित किया। ज़िलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं, बच्चों, माता-पिता, शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों ने टॉप किया है वह बधाई के पात्र हैं। बच्चों के इस सफलता के पीछे कड़ी मेहनत और सफलता पाने का दृढ निश्चय है। मेधावी बच्चों की सफलता के पीछे इनके शिक्षकों की मेहनत और समर्पण है। दृढ संकल्प के बिना बच्चों का लक्ष्य पूरा नही हो सकता था। गुरू ही जीवन साधना की सफलता के लिए प्रथम सोपन है। शिक्षक शिष्य की सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। मेधावी बच्चों को पुरस्कार स्वरूप दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह की ओर से सूट का गिफ्ट और आकांक्षा समिति की अध्यक्षा विजया सिंह के द्वारा एक डाइरेक्ट्री-जैल पेन का सेट उपहार में दिया। अतिथियों ने मेधावी बच्चों को फूल माला पहनाकर प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह, सूट का कपड़ा और बच्चों के माता-पिता को फूल माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। ज़िलाधिकारी की ओर से समस्त बच्चों और अतिथियों के लिए ज़िलाधिकारी आवास परिसर में ही भोजन की व्यवस्था की गई। जनप्रतिनिधियों एवं ज़िलाधिकारी से सम्मान पाकर मेधावी बच्चों और उनके अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। आकांशा समिति की अध्यक्षा के द्वारा बच्चों औैर उनके अभिभावकों को ज़िलाधिकारी आवास का भ्रमण करवाया गया। डीएम के इस नवाचारी प्रयास की बच्चों, माता-पिता एवं जनप्रतिनिधियों ने मुक्त कण्ठ से सराहना की और आशा व्यक्त की बच्चों के उत्साह वर्धन के लिये आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेगें। ज़िला विद्यालय निरीक्षक प्रेम चन्द यादव ने जनप्रतिनिधियों/अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इलाहाबाद बोर्ड, सी0वी0एस0ई0 वोर्ड, आई0सी0एस0ई0 बोर्ड, के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएड के जिले में मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुल 90 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करके उनका उत्सहावर्धन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप, एडीएम वित्त महेंन्द्र सिंह, कुमार, ए0डी0एम0 प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह, एस0डी0एम0 सदर पारसनाथ, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *