बदायूँ: मेले में लोगों को सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारियाँ
बदायूँ : लोक कल्याण मेले में सरकार की उपलब्धियां की जानकारी दी गई। विकास खण्ड म्याऊं एवं आसफपुर में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास एवं स्वच्छ शौचालयों के स्वीकृत पत्र वितरित किए गए। लाभार्थियों को स्वच्छ शौचालय स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। लोक कल्याण मेले में विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।
मंगलवार को म्याऊं मे लोक कल्याण मेले का उद्घाटन क्षेत्र पंचायत प्रमुख संगीता रानी ने किया। विकास खण्ड आसफपुर में खंड विकास अधिकारी बृजमोहन अम्बेड ने मेले का शुभारंभ किया। म्याऊँ में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 8 समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। मनरेगा योजना अंतर्गत मजदूरों के जॉब कार्ड जारी किए गए तथा उनके जॉब कार्ड आधार कार्ड से लिंक हेतु फार्म प्राप्त किए गए। लोगों को प्रधानमंत्री आवास से संबंधित जानकारी दी गई समाज कल्याण विभाग से संचालित वृद्धावस्था पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह से संबंधित फार्म वितरित किए गए तथा पेंशनर्स से आधार कार्ड की प्रतियां लिंक की गईं। खंड विकास अधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत स्वच्छ शौचालय के लाभार्थियों को म्याऊं में 762, गौरामई में 153, जमालपुर में 194, सेहा बौरा में 95, रूपामई में 126, ग्योति में एक तथा दियोरारा में 8 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। लोक कल्याण मेले में चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, दिव्यांगजन एवं महिला सशक्तीकरण विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायती राज विभाग, एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा अपने विभागीय स्टॉल लगाकर लोगो को योजनाओं की जानकारी गई। क्षेत्र पंचायत प्रमुख संगीता रानी ने बताया कि लाभार्थियों को सब्सिडी की धनराशि सीधे लाभार्थी के खातें में भेजी जाती है। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों के हित के लिए उनके खाते में सभी योजनाओं के धनराशि सीधे भेजती है, जिससे गरीब लोगों का पैसा कोई बिचौलिया न खा सके। उन्होंने कहाकि सरकार जनता के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है, जिसका गरीबों को सीधे लाभ मिल रहा है। खंड विकास अधिकारी बृजमोहन अम्बेड ने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के सभी वर्गा के लोगों का विकास कर रही है। समाज कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति योजना, वृद्धावस्था पेंशन तथा विधवा पेंशन के विषय में जनमानस को जानकारियां उपलब्ध कराई गईं। लोक कल्याण मेले में सूचना विभाग की ओर से एक साल नई मिसाल के प्रचार साहित्य का वितरण भी किया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी के माध्यम से सरकार की एण्टी भू माफिया अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी, नकल विहीन परीक्षा तथा उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर समिति का प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राम दुलार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नवनीत, सीडीपीओ मंजू रानी, सहायक विकास अधिकारी सुरेश बाबू सक्सेना, नरेश पाल सिंह, ऋषि सिंह, अमर सिंह, विनोद कुमार, हरीश भारती, राजनारायण एवं रंजन सिंह सहित ग्राम प्रधान मौजूद रहें।