बदायूँ:  युद्ध स्तर पर करे बचाव कार्य संचारी रोग नियन्त्रण पखवाडे में : डीएम

बदायूँः  ‘‘संचारी रोग नियन्त्रण पखवाडे’’ के सम्बन्ध में एपिडेमियोलोजिस्ट डा0 कौशल गुप्ता ने बताया कि इसका मुख्य उददेश वेक्टर जनित रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियन्त्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है।
गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित सभागार में ज़िलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में ‘‘संचारी रोग नियन्त्रण पखवाड़े‘‘ से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि पखवाड़ा पूर्व उत्तर प्रदेश के 38 जनपदों में आयोजित किया गया था जिसमें बेहद आश्चर्यजनक परिणाम सामने आये जिससे उत्साहित होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उसे पूरे  प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया है। पखवाड़े में मुख्यतः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग ग्राम्य विकास विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग एवं संयुक्त रूप से कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आशाराम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 वी0बी0 पुष्कर, डा0 गुन्जन ज़िला विद्यालय निरीक्षक राम मूरत, लीड बैंक मैनेजर श्याम पासवान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एके जादौन, एवं समस्त सामु0 एवं प्रा0स्वा0 केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.