बदायूँ: युवा कांग्रेस की बैठक कांग्रेस बदायूँ कार्यालय पर हुई।
बदायूँ: आज यूथ कांग्रेस बदायूँ की एक बैठक जोगीपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन हुई जिसकी अध्यक्षता यूथ कांग्रेस बदायूँ अध्यक्ष शफी अहमद ने की मुख्यातिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओमकार सिंह उपस्तिथि रहे जिसमे
मोहम्मद रहमान खान को युवा कांग्रेस बदायूँ के महासचिव पद की जिम्मेदारी मुख्यातिथि प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह जी और बदायूँ लोकसभा अध्यक्ष शफी अहमद द्वारा दी गयी और बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि आप सबको जो जिम्मेदारी दी गयी है उसपे आपको मेहनत और लगन से काम करना है जहाँ हमारी जरूरत हो हमे बताये भाजपा की आई टी सेल एवं भाजपा के लोग जिस तरह नफरत फैलाने का काम कर रहे है आपका काम है लोगो को जागरूक कर और लोगो को कांग्रेस की उपलब्धि बताये जिससे कि जनता को भाजपा का झूट का नकाब दिख सके और भाजपा को सत्ताहीन करने के लिए जरूरी है कि आप लोगो को बूथ स्तर तक कि कमेटी गठित करनी है और मेहनत करके जनता को जागरूक करना है बदायूँ लोकसभा अध्यक्ष शफी अहमद ने सभी नवनियुक्त महासचिव को बधाई दी
बैठक की अध्यक्षता कर रहे बैठक का संचालन रफत अली खान सूरी ने की मुख्यरूप से बैठक में यूथ कांग्रेस कमेटी के सदस्य शबलु खान, शिवम, इरफान, उज्ज्वल, हासिम, सज्जाद, विलाल खान, अज़हर अहमद, अनब अहमद, ललित रस्तोगी शिवम वर्मा, ऋषभ सक्सेना, गौरव सक्सेना, सलमान, मुन्ना, अख्तर विजय, सुनील कस्यप, जसीम अहमद आदि मौजूद रहे!