बदायूँ: युवा मंच संगठन का प्रदर्शन बदायूँ जिलाअस्पताल में आयुर्वेदिक होम्योपैथीक,योग पैथिक केंद्र के ज़िला क्षेत्रीय अधिकारी के भ्रष्टाचार के खिलाफ।

बदायूँ: यूनानी एवं आयुर्वेदिक ज़िलाचिकित्सा अधिकारी के खिलाफ जनता के साथ इस ब्यवहार एव भ्रष्टाचार से अवगत कराकर दिया जायेगा शहर विधायक श्रीमान महेशचन्द्र विधायक जी को दिया जायेगा ज्ञापन एवं श्रीमान ज़िलाधिकारी महोदय से की जावेगी शिकायत ।

आज् दिनाँक १७/०७/२०१८ को युवा मंच संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में आयुर्वेदिक होम्योपैथिक , योगा पैथिक ज़िलाचिकित्सा केंद्र बदायूँ के ज़िला क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अनिल कुमार जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर किया ।

प्रदर्शन करते हुये ध्रुव देव गुप्ता ने बताया कि ज़िलाचिकित्सा डॉक्टर अनिल कुमार सिर्फ डॉक्टर ही नही बल्कि पूरे जिले के आयुर्वेदिक, यूनानी एवं योगा पैथीक् विभाग के ज़ीले प्रभारी भी है । इनके द्वारा मरीजों के साथ जात्यति कि जा रही, डॉक्टर साहब से पर्चा लगाकर लाईन में खड़े रहे कर मरीज़ इलाज हेतू खड़े रहते है और डॉक्टर साहब अपने केविन में बैठकर प्राइवेट एम०आर (मार्केटिंग रिप्रेणजेटिव के साथ बातें करने में मशगूल रहते है जब डॉक्टर साहब फुर्सत मिल जाती है तो मरीजों को देखते है अगर कोई मरीज़ अगर कुछ कहता है तो उसको बाहर खड़े कर्मचारी बोलते है कि डॉक्टर साहब बिज़ी है बेट करो नही तो कहीं और इलाज़ करवा लो या पर्चा वापिस ले जाओ, जब प्राईवेट एम०आरों०से बार्ता करने के बाद लाईन में लगें मरीजों के देखने की बारी आती है और फिर आयुर्वेदिक ज़िलाचिकित्सा अधिकारी/ डॉक्टर अनिल कुमार जी मरीजों को जो दवाई लिखते वो प्राइवेट मेडिकल की लिखी जाती है साथ डॉक्टर पूरा पता बताते है उस चिन्हित मेडिकल का नाम सहित बताते है की किस मेडिकल पर कौनसी दवाई उनके द्वारा लिखी हुई मिलेगी ।

एक आयुर्वेदिक ज़िलाचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर का मरीजों के प्रति यह रवैया पूर्ण रूप से गोरखधंधा है, सरकारी अस्पताल में प्राइवेट एम०आर० का क्या काम है, जब ज़िले का अधिकारी ऐसा करेगा तो अन्य चिकित्सा केंद्रों के भरष्टाचार को कौन सुनेगा, बदायूँ का यह यूनानी आयुर्वेदिक, होम्योपैथीक एव योगा पैथीक ज़िलाचिकित्सा विभाग भ्ररष्टाचार का केंद्र बनता जा रहा है और पूर्ण रूप से निरंकुश होकर डॉक्टर/जिला क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी हो चुके है मरीजों को घण्टों लाईन में लगवाने की प्रक्रिया सरकारी अस्पतालों में एक प्रचलन बन चुकी है कभी लंच के नाम पर तो कभी किसी अन्य बहाने के नाम घण्टो मरीजों को लाईन में लगवाकर एम०आरो०की बताई दवाइयों को चिन्हित मेडिकलों से दिलवाने का पता बताया जाता है जिसमें कुछ सरकारी डॉक्टरों की कमीशन भी फिक्स हो सकती है ।

संगठन इस पूरी प्रक्रिया और पर्दे की पीछे के गोरखधंदे का कड़ा विरोध करता है अगर इस भ्रष्टाचार में लिप्त डॉक्टरों आदि ने इसमें मरीजों के साथ छलावा बंद नही किया तो संगठन सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगा जिसकी शिकायत बदायूँ ज़िलाधिकारी महोदय से लेकर सम्बन्धी विभाग के प्रदेश मंत्री एवं चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों से करेगा, मजबूरन संगठन को ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने को कमर कस चुका है भोलीभाली जनता को ठगा जा रहा है, जल्द सदरविधायक माननीय महेशचन्द्र गुप्ता जी को ज्ञापन के माध्यम अवगत करा कर इस ओर उनका ध्यान केंद्रित किया जायेगा ।

इस प्रदर्शन में इस भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलन्द आवाज में नारेवाजी कर विरोध दर्ज किया और प्रदर्शन किया ।

इस मौके पर संगठन के जिलाप्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा, सचिन यादव, कुशाग्र मौर्य, आशीष शर्मा, अजय कुमार, ऋतिक साहू, माइकल सिंह, मोहित कुमार, अमित कुमार, शिखर देव, अमित सुमित, राजेश, अंकित आदि दर्जनों की संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.