बदायूँ: युवा मंच संगठन के द्वारा शिक्षा विभाग में भ्ररष्टाचार एवं लापरवाही के विरोध में मालिविय आवास ग्रह पर पुतला किया दहन।

बदायूँ:  युव मंच संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बदायूँ जनपद में इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा सरकार के नवीन शासना आदेश का पालन पूर्ण रूप से ना कराये जाने एवं एनसीआरटी की किताबो को पूर्णतः लागू ना करने एवं 10 चयनित प्रकाशन की पुस्तकों के प्रकाशन के मुद्रण में जालसाज़ी के विरोध में बदायूँ शिक्षा के अधिनस्त पूर्व चार्ज डीआईओएस एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी का  पुतला दहन किया गया ।
पुतला दहन करते हुये युवा मंच संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जोशी ने कहा बदायूँ का पूरा शिक्षा विभाग जानपूंछ कर छात्रों के साथ हो रहे शोषण पर लापरवाही दे रहा है, सिर्फ खानापूर्ति कर ऐसी कमरों पंखों की हवा में आरामफर्मा बनकर बैठकर सिर्फ शिक्षा विभाग के अधिकारी ही नही शिक्षा विभाग के कर्मचारी, बाबू सब खूब भ्रष्टाचार कर रहे है जिसे संगठन बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा, यह छात्रों  या संगठनों का कार्य नही है की नकली प्रकाशन की पुस्तके बूक स्टोरों पर पकड़े या छापामारी करे यह कार्य शिक्षा विभाग का है मज़बूर होकर समाजिक संगठनों और स्वम छात्रों को स्वम्  बूक स्टोरों पर जाकर यह गोरखधँधा को उजागर करना पड़ रहा, बदायूँ का शिक्षा विभाग अपनी ज़िम्मेदारियों से बच रहा है, बदायूँ डीआईओएस एवं बीएसऐ महोदय एवं यहां कार्यरत बाबू एवं अन्य ज़िम्मेदार कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार लिप्त है और पूर्ण रूप से नवीन प्रदेश सरकार की गाईड लाइनों को नज़रअंदाज़ कर पूर्ण अवमानना की जा रही है जिसे युव मंच संगठन बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा ।
युवा मंच संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने कहा की बदायूँ के शिक्षा विभाग के भ्रष्टाचार की पूरी कुंडली के साक्ष्य जल्द ही शासन प्रशासन को सौंपे जाएंगे, जल्द बदायूँ के सदर विधायक महेशचन्द्र गुप्ता जी को पूर्ण दस्तावेज़ देकर मांग की जावेगी की बदायूँ जनपद के शिक्षा विभाग के अधिकारि और कर्मचारी किस तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है साक्ष्यों के साथ जल्द शिक्षा विभाग के लखनऊ एवं दिल्ली के मुख्यालयों पर मिल कर शिकायत भी की जावेगी।
जिलाध्यक्ष बदायूँ पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया जल्द बदायूँ के हाईस्कूल एवं इंटर कालेज के छात्रों की समस्याओं के निदान के लिये  असुभिधाओं सहायता केंद्र छोटे बड़े क्सवों में लगाये जायेंगे ।
पुतला फूंक विरोध दर्ज करने वालो में पवन जोशी, जैकी शर्मा, सचिन यादव, दुर्गेश शर्मा, विवान यदुवंशी, नवनीत जोशी, कुशाग्र मौर्य, देव, कृष्णा जोशी, हनी मौर्य रॉनी जॉन, हरिओम, विराज, मोहित कुमार, प्रशांत जोशी, विपिन आदि युवा उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *