बदायूँ: युवा मंच संगठन के द्वारा बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं बदायूँ सीओ सिटी को छात्र के हित मे ज्ञापन दिया
बदायूँ: युवा मंच संगठन के द्वारा बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं बदायूँ सीओ सिटी को छात्र के हित मे ज्ञापन दिया गया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से छात्र को धमकी देने वाले के मोबाइल नम्बर पर काल करवाही गयी और संज्ञान लिया गया, संगठन के माध्यम से संगठन के प्रदेश प्रभारी दिलीप जोशी ने कहा छात्रों का शोषण संगठन बिल्कुल बर्दाश नही करेंगे अगर इस छात्र को न्याय नही मिला तो कप्तान के बंगले पर ही संगठन भूख हड़ताल पर बैठेगा, यह छात्र बहुत डरा एव सहमा हुआ है लगातार इसको धमकी दी जा रही है कि जालसाजी कर बैंक कर्मचारियों की मिलभग के खिलाफ जो मुकद्दमा प्रार्थी ने लिखवाया है वह वापस ले ले नही तो उसका कैरियर तबाह कर दिया जायेगा जिसकी रिकॉर्डि भी शिकायत कर्त्ता के पाया है इस ज्ञापन में युवा मंच संगठन के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से महोदय आपको ज्ञात कराया है की छात्र मोहन लाल पुत्र गोपाल नि० ग्राम मोती नगला थाना- उझानी M.sc प्रथम बर्ष का छात्र है के साथ जाल साज़ी से एक फ़र्ज़ी खाता खोलकर शोषण किया जिसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय बदायूं से की गयी पर एक FIR न० 0265 दिनाँक २३/०४/२०१८ को धारा 420, 467, 504, 506 में श्रीमती फूलवती, श्यामवीर, उपेन्द्र कुमार, अमित मिश्रा, विक्रमनाथ पर आरोपी बना हुई।
प्रार्थी एक छात्र है जिसके पास लगातार एक काल कर धमकी दी जा रही है कि उपेन्द्र कुमार आदि का नाम जो तुमने मुकद्दमा लिखवाया है उसमे से उपेंद्र का नाम हटवा दो नही तो तुम्हारा भविष्य खराब कर देंगे जिदगी बर्बाद हो जायेगी,
धमकी देने वाले की रिकार्डिंग एव मोवाईल न० यह 9997555309 है जिससे धमकी दी गयी है भविष्य में ये लोग इस छात्र पर षड्यन्त्र कर किसी भी तरह इस छात्र को हानि पहुंचा सकते है ।
महोदय संगठन के माध्यम छात्र की ओर से यह ज्ञापन देकर माँग की जाती है कि छात्र मोहन लाल को न्याय दिलाया जाए।
ज्ञापन देने वालो में छात्र के साथ संगठन के ध्रुव देव गुप्ता, सुशील मौर्य, दलीप जोशी, सचिन यादव, पुष्पेन्द्र मिश्रा, कुशाग्र मौर्य, विवान यदुवंशी आदि उपस्थित रहें।