बदायूँ: युवा मंच संगठन के नगर अध्यक्ष नईम अब्बासी के नेतृत्व में आज (राजस्थान) अजमेर शरीफ में पौधारोपण किया गया
बदायूँ/बिल्सी : युवा मंच संगठन के नगर अध्यक्ष नईम अब्बासी के नेतृत्व में आज (राजस्थान) अजमेर शरीफ में पौधारोपण किया गया युवा मचं नगर अध्यक्ष नईम अब्बासी ने बताया की जिला अध्यक्ष की तरफ से उन्हें आदेश मिला था कि 100000 पदों का रोपण किया जाना है इसी को मद्देनजर रखते हुए लगातार युवा मंच संगठन पौधारोपण करने का कार्य कर रहा है जिससे हमारा भारत पौधों से हरा भरा रहे और पर्यावरण में प्रदूषण न फैले उसके बाद नगर अध्यक्ष नईम अव्वासी ने कहा कि पौधों से ही हमारा जीवन है पौधे ही हमें शुद्ध हवा देते हैं जिनसे हमें एक नया जीवन मिलता है हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए इस मौके पर मुन्ने कस्सार ,भूरे कस्सार ,आसिफ मलिक ,तोहीद अंसारी, रिजवान अब्बासी ,माजिद गौरी ,अकरम मलिक , रफीक मलिक ईकरार अहमद आदि लोग मोजूद रहे।