बदायूँ: युवा मंच संगठन के नवीन ज़िलाध्यक्ष अतुल तोमर, प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के साथ संगठन में सदस्यों की संख्या 8000 आठ हज़ार के पर ।

बदायूँ: युवा मंच संगठन के नवीन ज़िलाध्यक्ष अतुल तोमर, प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के साथ संगठन में सदस्यों की संख्या 8000 आठ हज़ार के पर ।

★युवा मंच संगठन के बदायूँ के नवीन ज़िलाध्यक्ष बने अतुल तोमर, एवं ज़िलाप्रभारि बने पुष्पेंद्र मिश्रा ।

★युवा मंच संगठन के सदस्यों की बदायूँ जनपद में संख्या आठ हज़ार (8000) के पर ।
★युवा मंच संगठन हरित क्रांति के लिये बदायूँ जनपद में 1 लाख पौधों के रोपण की शपथ ।
★यातायात के नियमों के पालन हेतु ऑनलाइन ड्राविंग लाइसेंस के कैम्प लगवाने की घोषणा ।
आज दिनाँक १७/०६/२०१८ दिन रविवार को सरस्वती शिवदेवी विद्यामन्दिर में नविन ज़िलाध्यक्ष बदायूँ अतुल तोमर, एवं नवीन जिलाप्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई । ज़िलाध्यक्ष अतुल तोमर के नेतृत्व में 472 युवाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की और संगठन के साथ जुड़कर संगठन के माध्यम से समाजिकहित, जनहित, एवं राष्ट्रहित के कार्यों को करने का प्रण लिया ।
बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर जयप्रकाश गुप्ता जी ने की एवं अथितियों के रूप में मातृ शक्ति डा० प्रतिभा गुप्ता जी, सीमा यादव जी, के०बी० गुप्ता, शिवस्वरूप गुप्ता, अरविंद गुप्ता एड०, अरविंद धवल जी, देवध्वानि गुप्ता, प्रधानाचार्य शिवदेवी विद्यालय, आदि ने
युवाओं को निम्न शपथ दिलाई की
१- बदायूँ जनपद में युवा मंच संगठन के साथ जुड़कर एक लाख फलदार बृक्षों का रोपण करेंगे ।
२- जहरीली पॉलीथिन का प्रयोग नही करेगें ।
३-यातायात के नियमों का पालन करेंगें ।
४-भारत सरकार स्वछता अभियान के प्रति स्वम जागरूक होकर औरों को भी जागरूक करेंगे ।
५- माता-बहनों का सम्मान करेंगें ।
यह शपथ स्वस्थ्य मन से युवाओं ने ली ।
नवीन पदाधिकारी में जुड़ने वालों में नवीन ज़िलाध्यक्ष बदायूँ- अतुल तोमर, दिपाँशू वर्मा, शिवम पांडेय, ऋषभ गुप्ता, तुषार गुप्ता, अभिनव कुमार, शशांक शुक्ला, देवांश पाराशरी, अजय कुमार, प्रवेश कुमार आदि पदाधिकारी मनोनीत किये गये ।
संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता मनु ने बैठक का संचालन करते हुये बताया बदायूँ जनपद में युवा मंच संगठन से जुड़ने वालो की संख्या हुई 8000 आठ हज़ार के पार हो गयी है । जल्द बदायूँ जनपद में नवीन मनोनीत ज़िलाध्यक्ष अतुल तोमर, शिवम पांडेय एवं ज़िलाप्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के माध्यम से 1 लाख पौधों का रोपण कर बदायूँ शहर को हरित शहर बनाने में सहयोग किया जावेगा, यातायात के नियमों के पालन हेतु बहुत जल्द बहुत बड़े स्तर पर एक ऑनलाइन ड्राविंग लाइसेंस बनवाने हेतू कैम्प लगवाया जावेगा ।
बैठक में सचिन यादव, असफांन खान, विवेक सिंह, विराज शर्मा, कृतियों गौड़, एहसन खान, उमंग पाल, अफ़ज़ल रसूल, विवान यदुवंशी, कुशाग्र मौर्य, शिवायू भारद्वाज, प्रवेश कुमार, शिवम वार्ष्णेय, सचिन अरहान, नवेद खान, अमन मिनोचा, दीपक गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अंशू मिश्रा, हिमांशू शर्मा, अर्पित शर्मा, कमल मिश्रा, आयुष वर्मा, दीपक शाक्य, रतन शाक्य, शंकर शर्मा, शोभित गुप्ता, मोहित कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार, सुमित कुमार, रॉनी जॉन, आदि सैकड़ो की संख्या में संगठन की सदस्यता ली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.