बदायूँ: युवा मंच संगठन के स्थापना दिवस” के अवसर पर पॉलीथिन निषेध हेतू जगरूकता अभियान चलाया जावेगा ।
बदायूँ: आपको बता दे दिनाँक २१/०७/२०१८ को “22 July युवा मंच संगठन के स्थापना दिवस” के अवसर परसंगठन के द्वारा प्रातः १०:०० बजे से अपरहण २:०० बजे तक के कार्यक्रम में पॉलीथिन निषेध हेतू युवा मंच संगठन के जिलाप्रभारी पुष्पेंदमिश्रा के नेतृत्व में निम्न समाजिक कार्यक्रमों के तहत जगरूकता अभियान चलाया जावेगा ।
१- पॉलीथिन निषेध के लिये सांकेति रूप से सिविल लाइंस रेलवे स्टेशन को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिये सड़क पर पड़ी पॉलीथिन को इकट्ठाबटोल कर नगरपालिका को दिया जायेगा ।
२- पॉलीथिन निषेध एक पुतला दहन किया जायेगा ।
३- बदायूँ श्रीमान ज़िलाधिकारी महोदय, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, एव नगर विधायक श्रीमान महेश चंद्र गुप्ता जी को क्रम बारज्ञापन देकर जहरीली पॉलीथिन के प्रयोग बंद ना किये जाने के सन्दर्भ में सख्त कदम उठाने पर जोर दिया जावेगा साथ इस विषय परपॉलीथिन निषेध के आदेश की अवेहलना करने वालो के लिये दंड की मांग की जावेगी ।
४- इसके बाद कोतवाली बदायूँ, एवं जिला महिलाअस्पताल में बदायूँ में 50-50 बृक्षों का रोपण किया जावेगा ।
युवा मंच संगठन के २२ जुलाई के स्थापना दिवस को सामाजिक योग दान के साथ बनाया जावेगा ।