बदायूँ: युवा मंच संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने थाना सिविल लाइंस के इंस्पैक्टर देवेश सिंह को किया सम्मानित।

बदायूँ:  युवा मंच संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में बदायूँ सिविल लाइंस इंस्पैक्टर देवेश सिंह को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साप्ताहिक समीक्षा में प्रथम स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया था इसी क्रम में संगठन द्वारा आज सिविल लाइंस थाने में जाकर संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशंसा पत्र व प्रतीक चिन्ह दे कर इंस्पैक्टर महोदय देवेश सिंह जी को युवा मंच संगठन के द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर संगठन के डिग्री कालेजो के प्रभारी सचिन यादव, ने कहा की संगठन द्वारा ऐसे पुलिस महकमे के अधिकारियों को सम्मानित कर संगठन खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा है, ऐसे अधिकारियो से युवाओं को प्रेरणा मिलती है और पुलिस महकमे में जनमानस का विश्वास बढ़ता है,  श्री मान बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के सही व सर्वोत्तम निर्णय का संगठन स्वागत करता है यूँ ही अगर आला अधिकारियों के द्वारा पुलिस महकने के अच्छे कार्यों एवं सन्तोषजनक कार्यवाहियों समीक्षा के आधार पर प्रशंसा की जावे साथ ही मासिक समीक्षा के आधार पर सभी छोटे बड़े पुलिसकर्मियों को कार्यो के आधार पर  प्रशंसा एवं चेतावनी दी जावें तो काफी हद तक केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार अच्छी सेवाओं से जनता खुश रहेगी, बतौर बदायूँ में सिविल लाइंस थानाध्यक्ष महोदय देवेश सिंह जी के प्रथम स्थान दिये जाना एक सही और सफल निर्णय है ऐसे अफसरों के लिये सम्मानित किया जाना बहुत अवाश्यक है जो अपने कार्यों से लोगो को प्रभावित करते है जनहित समाजिकहित में ततपर तैयार रहते है ऐसे ही अधिकारी पुलिस प्रशासन का मस्तक गर्व से  ऊंचा करते है ।
इस अवसर पर संगठन के सुशील मौर्य, दिलीप जोशी, सचिन यादव, पुष्पेंद्र मिश्रा, हामिद रसूल, विवान यदुवंशी, राजेश कुमार, कुशाग्र मौर्य, अमित कुमार, राहुल गौतम, अमन गुप्ता, आदि युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.