बदायूँ: युवा मंच संगठन ने अनाथ बच्चों के साथ केक काट कर मनाया महापुरुष भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिन का जयंती ।

बदायूँ:  अनाथ आश्रम में अनाथ कन्या का जनसहयोग से होने वाले विवाह में संगठन की ओर से 2100 रुपये का आर्थिक सहयोग दिया गया साथ ही इस विवाह को बावा सहाब की जयंती वाले दिन होने पर संगठन की ओर से संरक्षक सुशील मौर्य द्वारा बहुत बहुत शुभकामनाएं दी गयी ।

युवा मंच संगठन के द्वारा सँविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव (जयंती) पर युवा मंच संगठन के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा एवं विवान यदुवंशी के नेतृत्व में कटोरी देवी अनाथ आश्रम शिशु सदन पर प्रबंधका मनषविता आचार्य के साथ बाबा साहब अम्बेडकर के जन्मोत्सव पर केक अनाथ बच्चों के द्वारा काटकर एवं बच्चों को उपहार एवं मिठाईयां बांटकर मनाया गया ।
संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता व सचिन यादव ने कहा कि देशप्रेमी बाबा भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव पर शासन प्रशासन द्वारा हर थाने में सविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर को चित्र को अनिवार्य लगवाने निर्णय का युवा मंच संगठन स्वागत करता है, आज युवा मंच संगठन प्रण लेता है कि बाबा सहाब को जातिवाद की विचारधारा से अलग रख उनके कार्यो एवं संघर्ष जीवन को प्रेरणादायी मानते हुये उनका  सम्मान करना अपना कर्तव्य मांनेगें, ऐसे महापुरुषों से युवावर्ग सदैव सीख लेता रहा है, आज के दिन के लिये विषय बनाने के लिये इन शिशु सदन (अनाथ आश्रम) के बच्चों के साथ बाबा साहब का जन्मदिन मनाया जाना संगठन के लिये गर्व का विषय है ।
साथ ही इस अवसर पर संगठन के संरक्षक सुशील मौर्य जी एवं जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा द्वारा बताया गया की बाबा सहाब का जन्मदिवस पर अनाथ शिशु सदन के बच्चों के द्वारा बाबा जी के जन्मदिवस को बना कर हम संगठन के माध्यम से यह संदेश देना चाहते है कि बाबा भीमराव अंबेडकर जी किसी जाती विशेष का हिस्सा नही है वे पूरे देश के गौरव है उनके कार्य उनकी ज्ञान देश को एवं युवाओं के लिये एक प्रेरणादायी मार्ग है, बाबा साहब एक विचारधारा हैं जो हर युवा के दिल होनी चाहिये, आज बाबा साहब के जन्मोत्सव पर हम अनाथ शिशु सदन के बच्चों के बीच जब बाबा साहब को याद कर उनका केक बच्चों से कटवा कर उनको याद कर एवं बच्चों को बाबा साहब की संघर्ष पूर्ण जीवन से लेकर सँविधान निमार्ण की गाथाओं से अवगत कराया गया व उनके विचारों उनके उपदेशों से आदर्श मानकर जीवन मे उतारने का प्रण लिया गया ।
इस अवसर पर संरक्षक सुशील मौर्य, दिलीप जोशी, सचिन यादव, अफान खान राजपूत, विवान यदुवंशी, पुष्पेंद्र मिश्रा, कुशाग्र मौर्य, शिखर मिश्रा, अमित कुमार, राजेश कुमार, शोभित गुप्ता आदि उपस्थित रहे  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *