बदायूँ: युवा मंच संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

बदायूँ: युवा मंच संगठन के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से ब्लाक सलारपुर पशु चिकित्सालय बदायूं में हो रही सालों से  घोटालेबाजी एवं भ्रष्टाचार को अवगत कराते हुए अवगत कराना चाहते हैं कि  कि इस भ्रष्टाचार एवं घोटाले में पशु चिकित्सा विभाग बदायूं के कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारियों की मिलीभगत से निम्न भ्रष्टाचार एवं घोटाले का होना सालों से होना पाया जा रहा है जो निम्न है ।
 नंबर 1 –  सालों से शासन से आने वाली बेहद रुपयों वाली वैक्सीन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए चिकित्सा केंद्रों को रोजाना 15 किलो बर्फ दिया जाता है बर्फ चिकित्साकेंद्र का स्टाफ खरीदता है और इसका बिल प्रतिमाह चिकित्सा विभाग को भेजा जाता है ताकि रकम रिलीज हो सके और पशु चिकित्सा विभाग द्वारा यह बिल पास कर दिया जाता है यह घोटाला सालों से चल रहा है यहां बिल 30 से 45 किलो बर्फ तक का भी पास किया जा रहा है  जिसकी महोदय जांच होना अनिवार्य है।
 नंबर 2-   बदायूं सलारपुर ब्लाक के क्षेत्र के गांव के रहने वाले अनुसूचिति जनजाति एवं BPL परिवारों के लिए शासन ने बैकयार्ड का कुक्कुट योजना  चलाई थी। परिवार को चिन्हित कर प्रत्येक परिवार को 51 चूजे पालने के लिये दिये जाने सुनिश्चित किये गये,ब्लाक स्तर पर इसकी सूची भी बनी और शासन से लाखों रुपये की कीमत के चूजे भी आये लेकिन यह चूज़े ना तो पात्रों के पास पहुंचे और ना ही ब्लाक परिषर में बने पशु चिकित्सा केंद्र पर पहुंचे इसकी गहनता से महोदय जांच होवें ये घोटाला किस तरह हुआ और कौन कौन अधिकारी एवं कर्मचारी इसमे लिप्त है ।
नम्बर 3- ब्लाक सलारपुर के क्षेत्र में तैनात किये गये पैराबेट्स के द्वारा टीकाकरण में बड़ा घोटाला जमीनी स्तर पर इसमें कोई टीकाकरण हुआ ही नही इसकी भी प्रमुखता से महोदय जांच होवे ।
नम्बर 4- ग्राम अहरुईया में फैली बीमारी के आधार पर शासन द्वारा साल 2003 में चयनित ग्राम  अहरुईया में मौजूद पशुओं का ब्लड सैम्पल (सीरम) जांच में भी भ्रष्टाचार एवं बड़ा घोटाले वाजी की गई है ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि जमीनी स्तर पर पशुओं के सिरम लिये ही नही गये तो सालों से किन पशुओं कैसे सैम्पल रिपोर्ट आ रही है ।
नम्बर 5- शासन द्वारा सुअर पालन को बढ़ावा देने के लिये एवं भारत स्वच्छता अभियान के तहत सफाई व्यवस्था में सहायक में सुअरों के वितरण में बड़ा घोटाला हुआ जमीनी स्तर में इस योजना में भी सुअरों को महज कागजों पर भी बांट दिया गया और पैसे को अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आपस मे बांट लिया जिसकी भी गहनता से जांच होवे ।
महोदय उपर्युक्त बिंदुओं में पशुचिकित्सा विभाग के घोटाले एवं भ्रष्टाचार का पूर्ण विवरण माननीय मुख्यमंत्री महोदय, एवं सम्बन्धी विभाग के उच्च अधिकारियों को भी भेजा चुका है, महोदय ज्ञापन के माध्यम से युवा मंच संगठन के अध्यक्ष समाजसेवी ध्रुव देव गुप्ता एड० के नेतृत्व में जनहित एवं समजिकहित में शासन की लाभदायक योजनाओं के प्रति हो रहे इस घोटाले एवं भ्रष्टाचार के प्रति आवाज बुलंद की जा रही है, जिसमे आपसे विन्रम आग्रह सहित निवेदन है कि जनता के हितों एवं हकों पर डाका डालने वालों ने जमीनी स्तर पर शासन की लाभदायक योजनाओं से पात्रों को कोई लाभ से बंचित कराने वाले कुछ अधिकारियों की वजह से पत्रों को लाभ अर्जीत इसलिये नही हो रहा है क्योंकि ये घोटालेवाज अधिकारी सलारपुर पशु चिकित्सा केंद्र के प्रभारी डाक्टर संजीव कुमार गुइयाँर एवं साथ लिप्त इस घोटाले एवं भ्रष्टाचार में कर्मचारियों है ।
अतः महोदय से निवेदन है कि इन सभी कार्यो की पूर्ण निष्पक्षता के साथ जांच होवे एवं सम्बन्धित विभाग से पूर्ण लिखित विवरण उपलब्ध करा कर इस पूरे प्रकरण पर जांच कर दोषियों को उनके पद से पदमुक्त किया जावे ।
महोदय युवा मंच संगठन शिकायत को आपके समक्ष गम्भीर विषय मानते हुये रख रहा है क्योंकि श्रीमान ज़िलाधिकारी महोदय द्वारा अभिलाषा की जाती है कि पशु चिकित्सा विभाग के उन सभी कर्मचारियों अधिकारियों के इस घोटाले में लिप्त पाये जाने पर इनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी ।
संगठन आपसे इस शिकायत के माध्यम से आपसे मांग एवं अपेक्षा रखता है जाँच अबिलम्ब एवं निष्पक्ष होवेगी ।
आज युवा मंच संगठन के संचालक शिवम वार्ष्णेय एव पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय  को संलग्नक ज्ञापन पशु चिकित्सा केन्द्र सलारपुर अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा बड़ा घोटाला एवं भ्रष्टाचार के संबंध में ज्ञापन दिया गया ।
ज्ञापन देते हुए संगठन संचालक शिवम वार्ष्णेय एवं संगठन संस्थापक/अध्यक्ष  ध्रुव देव गुप्ता ‘मनु’ ने कहा कि पशुचिकित्सा विभाग के केंद्र सलारपुर में जो  ज्ञापन में दिये गए बिंदुओं  में लगातार बड़ा घोटाला होता आ रहा है । जिसकी जांच होना आवश्यक है , दोषी अधिकारियों कर्मचारियों को तुरंत पद मुक्त किया जावे , भ्रष्टाचार इस विभाग में चरम सीमा पार कर रहा है , जनहित कि लाभकारी योजनाओं में लगातार भ्रष्टाचार के माध्यम से भ्रष्ट अधिकारी पैसे पैदा कर रहे है , जो शासन की योजना पर कालिख पोतना है लगातार भ्रष्टाचार कर जिले की साख को खराब कर रहें ।
इस अवसर पर संगठन के मुख्य पदाधिकारियों में दिलीप जोशी , सचिन यादव, पुष्पेंद्र मिश्रा, विवान यदुवंशी, शिवम वार्ष्णेय, आशीष शर्मा, मुकेश शाक्य, कुशाग्र, विराज, अमित, राजेश, रॉनी, अंकित आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *