बदायूँ: युवा मंच संगठन ने दी आसिफा की श्रद्धांजलि ।
बदायूँ: युवा मंच संगठन के बदायूँ जिलाप्रभारी हामिद रसूल के नेतृत्व में बदायूँ दातागंज तिराहे पर हवानीयत का शिकार हुई मासूम बच्ची आसिफा के लिये इंसाफ की माँग के लिये मोमबत्ती जलाकर कैंडल मार्च निकाल कर दातागंज तिराहे पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी ।
इस दुःख घड़ी में संगठन के संस्थापक ने कहा कि ये कृत्य अमानवीय जहिलता का प्रमाण है युवा मंच संगठन भारत के प्रधानमंत्री से माँग करता है आसिफा को न्याय मिलना चाहिये, उसके दोषियों को जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिये ।
संगठन के जिलाप्रभारी हामिद रसूल ने कहा रेप एक वो कलंकित मानव जीवन का अभिशाप है जो इंसानियत जाती को शर्मशार करती है, हिन्दू या मुस्लिम बलात्कार जो भी करता है उसको सजाये मौत का प्रावधान होना चाहिये, हम युवा मंच संगठन के माध्यम से 8 साल की बच्ची के लिये इंसाफ की मांग करते है और श्रद्धांजलि देकर यह साबित करना चाहते है कि युवा अब जाग्रत हो रहा है बहुत रोष बड़ रहा है युवाओं ऐसी घटनाओं के प्रति सरकार को चाहिये कि ऐसे मुद्दों को अब बहुत ही कठोरता से लेने की ज़रूरत है जल्द युवा मंच संगठन के द्वारा शासन प्रशासन से मांग रखी जायेगी की बलात्कार के कानूनों में संशोधन हो और बलात्कारी को सजाये मौत की सज़ा दी जाये ।
इस विषय गम्भीरता से लेते हुये संगठन ने कैंडल मार्च में जसटिस फ़ॉर आसिफा, आसिफा को न्याय दो के नारे लगाये।
इस दुःखद श्रद्धांजलि में सुशील मौर्य, दिलीप जोशी, सचिन यादव, विवान यदुवंशी, पुष्पेंद्र मिश्रा, अफ़ज़ल रसूल, अरमान अली, अवनीश ठाकुर, ताबिश खान, शादाब अली, राहुल कुमार, विराज शर्मा, मनान खान, दीपक शाक्य, निखिल शाक्य, अलीम खान, शोभित गुप्ता, हर्षित गुप्ता, अंकित गुप्ता, आदिल खान, टाइगर अनस, मोहसिन अली, यूसुफ खान, राजेश गौतम, अमित गौतम, विवेक कुमार, राजवीर सिंह, दीपक शाक्य, अमरदीप गंगवार आदि सैकड़ो की संख्या में शामिल हुये ।