बदायूँ: युवा मंच संगठन ने भारतरत्न स्व: अटल बिहारी बाजपेयी एवं बदायूँ युवाओं के आईकन कुलदीप वार्ष्णेय को सँयुक्त रूप से श्रद्धांजलि ।
बदायूँ: आज युवा मंच संगठन के ज़िलाप्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा एवं अमित कुमार के नेतृत्व में सिविल लाइंस स्थित दुर्गा देवी मंदिर पर मोमबत्तीयाँ जलाकर पूर्व प्रधान मंत्री, ओजस्वी वक्ता, प्रखर कवि, भारत रत्न स्व: अटल विहारी वाजपेयी जी एवं बदायूँ जनपद के युवाओं के आईकन रहे स्व: कुलदीप वार्ष्णेय जी को संयुक्त रूप से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये मोमबत्ती जला कर भावपूर्ण श्रधांजलि दी गयी ।
इस दुःखद घड़ी में युवा मंच संगठन के नगरमहासचिव अजय दिवाकर एवं अनुज मिश्रा ने युवाओं को अटल जी के व्यक्तित्व के बारे बताया की अटल जमीन से जुड़ी व्यक्ति थे जिन्होंने अत्यंत संघर्ष करते हुये एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ ही एक उदार एवं समन्वयवादी दर्ण संकल्पबादी व्यक्तित्व थे ।
वे सत्ता के लोभ एवं गुटबंदी से बहुत दूर थे ऐसा महान व्यक्तित्व के धनी आज हमारे बीच नही यह देश के लिये एक बहुत बड़ी क्षति है । साथ ही बदायूँ जनपद की युवा दिलों की धड़कन स्व: कुलदीप वार्ष्णेय ने आज हमारे बीच अल्प आयू में नही है , कुलदीप जी अपने त्याग और समर्पण को सदैव सदैव के लिये युवाओं के दिलों में जगह बनाई थी ।
इस दुःखद श्रद्धांजलि में युवाओं के साथ अरविन्द कुमार धवल, श्यामपाल सिंह, नेत्र पाल सिंह, अमृक्लाल, प्रदीप कटियार, प. रामकुमार शर्मा, सत्यपाल सिंह, पुष्पेन्द्र मिश्रा, विवान यदुवंशी, अनुज मिश्रा, कुशाग्र मौर्य, मोनू मिश्रा, देवांश धवल, आशीष शर्मा, अमित रॉय, अजय दिवाकर, ऋषभ चौधरी, देव कुमार, संदीप, राजकुमार , कारन, रोहित,दीपक शाक्य, मोहित कुमार, गौरव, भोलू, विकास, अभिषेक, अमित, प्रमोद, शिवम्, अंकित, देवांश, आमिल, अमन, मयंक, सुमित, मुनीष, ऋषभ आदि दर्जनों युवा एवं समाजसेवी रहें ।