बदायूँ: युवा मंच संगठन ने हाईस्कूल एवं इंटर के बदायूँ टावरों को पुरुस्कृत एवं सम्मान करने की घोषणा ।
बदायूँ: युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने आज दी सूचना की संगठन के द्वारा हाईस्कूल एवं इंटर में बदायूँ के टॉपर बच्चो को पुरुस्कार दे कर किया जायेगा सम्मानित ।
बदायूँ के टॉपरों ने बदायूँ का नाम रोशन ही नही किया है छात्रों को एक दिशा दी। वे विद्यालत में पुरुस्कार के पात्र है जिन्होंने शिक्षा के स्तर में इतनी अच्छी शिक्षा दी कि विद्यार्थीयों ने टॉप टैंन जगह बना कर बदायूँ का नाम रोशन किया है संगठन के संरक्षक सुशील मौर्य द्वारा निर्णय लिया गया है उन सभी बच्चों को सम्मानित किया जावेगा जिन्होंने अपने अपने विद्यालय में सर्वाधिक अंक पाकर हाईस्कूल में एवं इंटर में प्रथम द्वतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।