बदायूँ: युवा मंच संगठन बिल्सी की टीम ने किया अज़मेर शरीफ की दरगाह पर पौधा रोपण । हर मजहव को करनी चाहिये पौधारोपण की ज़िम्मेदारी पूरा करने का दिया सन्देश ।

बदायूँ: युवा मंच संगठन बिल्सी की टीम ने किया अज़मेर शरीफ की दरगाह पर पौधा रोपण । हर मजहव को करनी चाहिये पौधारोपण की ज़िम्मेदारी पूरा करने का दिया सन्देश ।
बिल्सी युवा मंच संगठन के द्वारा हरेलापर्व पर अज़मेर शरीफ दरगाह पर पौधारोपण कर मुस्लिम भाइयों से की दर्खास्त अधिक से अधिक पौधारोपण करें बदायूँ में ।
एक लाख पौधे रोपण की मुहिम में संगठन के द्वारा 3400 पौधे अब तक रोपे जा चुके है ।
आज दिनाँक 30/07/2018 को युवा मंच संगठन के नगरध्यक्ष नईम अब्बासी के नेतृत्व में आज  (राजस्थान) अजमेर शरीफ दरगाह पर पौधारोपण कर यह संदेश दिया की हर वर्ग हर धर्म धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है और बिल्सी की टीम का सि सौभग्य है की अज़मेर शरीफ की दरगाह पर चादर पोशी की बाद संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता की मुहिम 1 लाख पौधारोपण की प्रण को निरंतर चलाये रखने पर पौधे रोपण किये गये ।
 युवा मंच संगठन के बिल्सी  नगरध्यक्ष नईम अब्बासी के नेतृत्व में इस मौके पर 21 पौधे अज़मेर शरीफ की दरगाह पर लागाकर अवगत कराया की संगठन ज़िलाध्यक्ष अतुल तोमर अब तक लगभग ३४०० पौधे लगा चुके है इसी क्रम युवा मंच संगठन बिल्सी की टीम के द्वारा १लाख पौधे रोपण कि मुहिम को अग्रसर करते हुए लगातार युवा मंच संगठन पौधारोपण करने का कार्य कर रहा है जिससे हमारा हरेलापर्व के द्वारा धार्मिक स्थान पर भी पौधे रोपण किया गया, पर्यावरण को प्रदूषण से निजात दिलाने में योगदान के साथ पौधों से ही हमारा जीवन है पौधे ही हमें शुद्ध हवा देते हैं जिनसे हमें एक नया जीवन मिलता है हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए । यह मुहिम अब संगठन के माध्यम से नही रुकेगी संगठन का हर युवा हर मजहव का इस मुहिम से जुड़ेगा और बदायूँ में भी बहुत बड़े स्तर पर पौधे रोपण किये जायेंगे ।
इस सौभाग्यशाली मौके पर मुन्ने  कस्सार, भूरे कस्सार, आसिफ मलिक, तोहीद अंसारी, रिजवान अब्बासी, माजिद गौरी, अकरम मलिक, रफीक मलिक, ईकरार अहमद आदि दर्जनों युवा बुज़ुर्ग  मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.