बदायूँ: युवा संगीत रत्न कार्यक्रम के दूसरे दिन नृत्य की प्रतिभाओं ने मचाया धमाल, जून में होगा विजयी प्रतियोगियों के नाम की घोशणा

बदायूँ: प्रख्यात गीतकार डाॅ. उर्मिलेश की स्मृति में डाॅ. उर्मिलेश जन-चेतना समिति द्वारा आज जनपद की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को तलाषने के आयोजित दो दिवसीय युवा संगीत रत्न कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम में जिले की प्रतिभाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक आयोजन में जनपद के विभिन्न दूरदराज के क्षेत्रों एवं नगर क्षेत्र से युवा प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया। बच्चों के प्रतिभा देखकर श्रोताओं ने तालियों से उनका उत्साह बर्धन किया। षाम 5 बजे बदायूँ क्लब में एकल नृत्य के आडीषन लिये गये। कार्यक्रम का षुभारम्भ मुख्य अतिथि नगरपालिका, बदायूँ की अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला गोयल, पूर्व जिला पंचायत पूनम यादव जिसकी मुख्य अतिथि नगरपालिका बदायूँ की अध्यक्ष श्रीमती दीपमाला गोयल रहेगी, अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम यादव की रहेगी एवं विषिश्ट अतिथि के रुप में उपजिलाधिकारी सदर पारसनाथ ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुश्प एवं स्व. डाॅ. उर्मिलेष के चित्र पर पुश्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जज करने के लिए बरेली की संगीत कलाकार डाॅ. कविता अरोरा ने निर्णायक के रुप में उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों एवं निर्णायकों को समिति की ओर से माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि दीपमाला गोयल ने डाॅ. उर्मिलेष की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम की बधाई देते हुये कहा कि बदायँू प्रतिभाओं से परिपूर्ण जनपद है, इन प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर आयोजकों से प्रषंसनीय कार्य किया है। अध्यक्ष पूव जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव ने कहा, कि प्रतिभाओं के प्रदर्षन का सषक्त माध्यम है यह आयोजन, इसके माध्यम से ये प्रतिभायें आने वाले दिन में सम्पूर्ण प्रदेष एवं देष में जनपद का नाम रौषन करेंगे। उपजिलाधिकारी पारस ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों को आषीर्वाद वचन दिये। समिति के सचिव डाॅ. अक्षत अषेश ने सभी का आभार व्यक्त किया। समिति की ओर से बताया कि आडिषन में चुने विजयी प्रतियोगियों को डाॅ. उर्मिलेष स्मृति युवा संगीत रत्न पुरस्कार से मुख्य समारोह में जून में सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर कार्यक्रम में भा.ज.पा. के जिला महामंत्री षारदेन्दु पाठक, ज्योति मेंहदीरत्ता, अनुपम गुप्ता जिम्मी, दीपक सक्सेना, अनूप रस्तोगी, परविन्दर सिंह दुआ, अध्यक्षा मंजुल षंखधार, डाॅ. गोपाल मिश्रा, अषोक खुराना, पूर्णिमा गुप्ता, प्रीती आहूजा, एकता गुप्ता, निषि गुप्ता, अषोक कुमार मिश्रा, रिचा अषेश, चन्द्र प्रकाष दीक्षित, जगदीष चन्द्र षर्मा, नरेष चन्द्र षंखधार, राहुल चैबे, क्षितिज षंखधार, मयूर गुप्ता, अतुल सक्सेना, आषुतोश माहेष्वरी, अतुल गुप्ता अमित वाश्र्णेय, इजहार अहमद, इकबाल असलम, प्रषान्त दीक्षित उपस्थिति रहे। प्रतियोगी कार्यक्रम की व्यवस्था डाॅ. मदन मोहन लाल के निर्देषन में सम्पन्न हुई संचालन रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *