बदायूँ: युवा संगीत रत्न-2018 के परिणाम घोषित।
बदायूॅ: डाॅ0 उर्मिलेश जनचेतना समिति, बदायूॅ द्वारा विगत दिनांक 12 एवं 13 मई 2018 को बदायूॅ क्लब में आयोजित युवा संगीत रत्न-2018 के परिणाम घोषित कर दिये गये है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सचिव डाॅ0 अक्षत अषेष ने बताया कि जनपद की संगीत एवं नृत्य की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देष्य से आयोजित युवा संगीत रत्न कार्यक्र के परिणाम आज घोषित कर दिये गये है। उपरोक्त परिणाम में जूनियर वर्ग के अन्तर्गत गायन एकल में खुशी दयाल-प्रथम, मेराज अहमद-द्वितीय, स्वास्तिक गुप्ता-तृतीय, प्रियांश-सात्वंना, वेदान्त आर्य-सात्वंना एवं नृत्य एकल में वैष्णवी गुप्ता-प्रथम, स्तुति वाष्र्णेय व एंजिल गुप्ता-द्वितीय, इबरा-तृतीय, नविका-सात्वंना व समूह नृत्य में भूदेवी वाष्र्णेय इन्टर काॅलेज-प्रथम, डी.डी.यू.क्यू ग्रुप-द्वितीय और सीनियर वर्ग के अन्तर्गत गायन एकल में अमन गुप्ता-प्रथम, आसिफ अंसारी-द्वितीय, हर्षित मैसी-तृतीय, शिवांगी यादव-सात्वंना, नव्या गिरी-सात्वंना एवं नृत्य एकल में दिशा माहेश्वरी-प्रथम, अग्रजा माहेश्वरी-द्वितीय, सहदेव भारद्वाज-तृतीय, दीपक कुमार-सात्वंना, विकास कुमार-सात्वंना व समूह नृत्य में यूथ डान्स विला (गल्र्स ग्रुप)-प्रथम, केदारनाथ महिला इन्टर काॅलेज-द्वितीय, यूथ डान्स विला (बाॅयज ग्रुप)-तृतीय एवं शिवाजी शिशु मन्दिर इं0काॅलेज ने सात्वंना पुरस्कार प्राप्त किया है। विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र एवं अन्य समस्त प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र शीघ्र पुरस्कार वितरण समारोह की तिथि निर्धारित कर फोन द्वारा सूचित कर पुरस्कार वितरण समारोह में आमंत्रित किया जायेगा, जिसकी विस्तृत जानकारी बदायूॅ क्लब, बदायूॅ से प्राप्त की जा सकती है। विजेताओं की सूची बदायूॅ क्लब, बदायूॅ में चस्पा करा दी गई है।