बदायूँ: यू0पी-100 परियोजना के अन्तर्गत वर्ष 2018 में अब तक 18 पीआरवी आफ द डे घोषित होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया सम्मानित।
बदायूँ: आज दिनांक 04.06.2018 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही यू0पी0 -100 सेवा में जनपद बदायूँ की पीआरवी कर्मचारियों द्वारा सूचना मिलने पर सबसे कम समय में पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए कई लोगो की जान बचाने पर पीआरवी ऑफ द डे घोषित होने वालें पीआरवी कर्मचारियों को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ श्री अशोक कुमार द्वारा पुलिस लाइन सभागर प्रशस्ति पत्र देते हुये पुरस्कृत किया गया तथा बदायूँ यू0पी0-100 की इस उपलब्धि पर महोदय द्वारा जनपद बदायूँ यू0पी0-100 के नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की भी प्रसंशा की गयी ।
पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों का विवरण निम्नलिखित है—
1-पीआरवी नं0 1274 मु0आ0 अनूप सिंह,आरक्षी राजकुमार ,आरक्षी चालक सुबोध कुमार द्वारा दिनाँक 4.01.18 को बिसौली में एक व्यक्ति के सीने में गोली लगने की सूचना पर घायल को तत्काल सीएचसी बिसौली भर्ती कराकर उसकी जान बचाई गई तथा यू0पी0-100 कन्ट्रोल उत्तर प्रदेश द्वारा उक्त पीआरवी को पीआरवी ऑफ द डे घोषित किया गया ।
2-पीआवी नं0 1319 आरक्षी सत्यवीर सिंह,आरक्षी जबरसिंह,हो0गा0 चालक द्वारा दिनांक 10.01.18 को झगड़े की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर एक गरीब परिवार आर्थिक कारणों से शव नही दफना पा रहा है पीआरवी कर्मी द्वारा आर्थिक मदद दिलवाकर शव को दफनाया गया।
3-पीआरवी नं0 1294 आरक्षी बौबी कुमार,आरक्षी चालक यतेन्द्र सिंह द्वारा दिनांक 13.01.18 को मूसाझाग क्षेत्र के सुनसान स्थान पर गाड़ी खराब होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा कि गाड़ी में बीमार महिला है पीआरवी कर्मियों द्वारा गाड़ी को अपनी पीआरवी से बाँधकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया और डीजल उपलब्ध कराकर रवाना किया ।
4-पीआरवी नं0 1322 मु0आ0 विशेषवर दयाल,आरक्षी सुन्दर सिंह,हो0गा0 चालक मुरारी लाल द्वारा दिनांक 27.02.2018 को सड़क के किनारे एक घायल बच्चा पड़ा दिखा जिसे एक अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया था घायल बच्चे को पीआरवी द्वारा सीएचसी सहसवान में भर्ती कराया गया जिससे बच्चे की जान बच गई।
5-पीआरवी नं0 1270 मु0आ0 नारायण सिंह ,आरक्षी नितिन कुमार,हो0गा0 चालक अनिल मिश्रा द्वारा दिनाँक 28.02.18 को रोडवेज बस में बैग छूटने की सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा रोडवेज बस का पीछा कर बैग बरामद कर कालर के सुपुर्द किया। जिसमें कालर के जरुरती कागजात थे।
6-पीआरवी नं0 1271 मु0आ0 विमलेश कुमार ,आरक्षी राकेश कुमार, आरक्षी चालक रविन्द्र सिंह द्वारा दिनांक 4.03.18 को कैन्टर में 3 चोरी के टैक्टर व 3 आरोपियों को पकड़कर थाना सिविल लाईन के सुपुर्द किया।
7-पीआरवी नं0 1279 मु0आ0 कमलेश कुमार, आरक्षी गजेन्द्र कुमार,हो0गा0 चालक तरुण कुमार द्वारा दिनांक 13.3.18 को एक लड़के द्वारा कमरे में बन्द होकर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास करने की सूचना पर तत्काल पहुँचकर दरवाजा पहुँचकर लड़के को सुरक्षित निकाला गया।
8-पीआरवी नं0 1323 आरक्षी विनयकान्त,आरक्षी चालक बृजकिशोर द्वारा दिनांक 29.03.18 को एक नवजात बच्ची के जंगल में पड़ी होने की सूचना पर पीआरवी कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुँचकर नवजात बच्ची को लेकर सीएचसी दहगवा में भर्ती कराया गया।
9-पीआरवी नं0 1275 मु0आ0 राजपाल सिंह,आरक्षी रविराज सिंह,आरक्षी चालक अमित त्यागी द्वारा दिनांक 1.04.18 को ग्राम जांहगीराबाद में 6 बच्चों को उनकी बुआ ने खोये में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया था इस सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा बच्चों को सीएचसी भर्ती कराया जिससे बच्चों की जान बच सकी।
10-पीआरवी नं0 1324 आरक्षी शीलेन्द्र दयाल ,आरक्षी चालक यतेन्द्र सिंह द्वारा दिनांक 5.4.18 को ग्राम चांदपुर में एक 11 वर्षीय बच्चे को तीन व्यक्ति दिल्ली से बहला-फूसलाकर लाए औरउससे शादी कर ली। तथा मारपीट करते थे। पीआरवी कर्मियों द्वारा उपरोक्त बच्ची व तीनों आरोपियों को थाना जरीफनगर के सुपुर्द किया।
11-पीआरवी नं0 1279 मु0आ0 कमलेश कुमार, आरक्षी अतुल कुमार,हो0गा0 चालक तरुण कुमार द्वारा दिनाँक 11.04.18 को ग्राम नौसेरा में 02 लोग पैट्रोल लेकर आत्महत्या करने के इरादे से टावर चढ़ गये जिन्हे पीआरवी कर्मियों द्वारा समझा बुझाकर नीचे उतारा और थाना सिविल लाइन के सुपुर्द किया।
12-पीआरवी नं0 1276 मु0आ0 वीरेश कुमार ,आरक्षी अनिल कुमार गुजर,आरक्षी चालक मोहित सिंह द्वारा दिनाँक 20.4.18 को पुलिस कार्यालय बदायूँ के सामने सूखा पेड़ गिर गया था जिसके नीचे एक व्यक्ति दब गया और उसे बिजली के तार से करण्ट भी लगा जिससे उसकी हालत कमजोर हो गयी पीआरवी कर्मियों द्वारा घायल व्यक्ति को तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया जिससे उसकी जान बच सकी।
13-पीआरवी नं0 1291 आरक्षी देवेन्द्र सिंह,आरक्षी चालक ललित कुमार द्वारा दिनाँक 27.04.18 को स्कूल के दो बच्चे जिनकी उम्र 7 व 10 वर्ष थी स्कूल से वापस घर नहीं पहुँचे पीआरवी कर्मियो द्वारा तलाश करने पर बच्चे खेड़ा जलालपुर में एक पेड़ के नीचे रोते हुए मिले पीआरवी कर्मियों द्वारा बच्चों को उनके माता पिता को सुपुर्द किया।
14-पीआरवी नं0 1313 मु0आ0 रामप्रकाश,आरक्षी जबर सिंह,हो0गा0 चालक संजीव कुमार द्वारा 29.4.18 को बिल्सी में एक लड़के द्वारा अपने पिता को जान से मारने पर फायर किया गया. पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर आरोपी लड़के को मय तमन्चा कारतूस सहित व 7 क्वार्टर अंग्रेजी शराब के व 84200 रुपये के साथ पकड़कर थाने में सुपुर्द किया गया।
15-पीआरवी नं0 1279 मु0आ0 दयाल सिंह ,आरक्षी शराफत हुसैन ,आरक्षी चालक अशोक उपाध्याय द्वारा दिनाँक 12.5.18 को ग्राम कुर्रु मोड़ के पास गहरी खाई में फसे बुजुर्ग की सूचना पर तत्काल पहुँचकर पीआरवी द्वारा बुजुर्ग को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
16-पीआरवी नं0 1274 आरक्षी मित्रपाल सिंह, हो0गा0 चालक इन्द्रपाल सिंह द्वारा दिनांक 15.05.18 को ग्राम अभियापुर में मिला को प्रताड़ित करने की सूचना पर पीआरवी कर्मियो ने तत्काल मौके पर पहुँचकर उसके पति को एक अवैध राइफल 315 बोर के साथ व चचिया ससुर को पकड़ कर थाना बिसौली के सुपुर्द किया गया
17-पीआरवी नं0 1287 मु0आ0 तेजप्रताप मिश्र ,आरक्षी रिजवान खान ,आरक्षी चालक रवि शंकर द्वारा दिनाँक 23.5.18 को थाना उझानी क्षेत्र में बस्ती से लाई गयी 3 नाबालिग लड़किया जिनकी उम्र क्रमशः 16,12 व 15 वर्ष थी की शादी बाबा कैलाश नाथ द्वारा जबरदस्ती करायी जा रही थी पीआरवी कर्मियों ने आरोपी व 3 नाबालिग लड़कियों को थाना उझानी के सुपुर्द किया।
18-पीआरवी नं0 1296 मु0आ0 शिवजी पाण्डेय,हो0गा0 चालक शिशुपाल सिंह द्वारा दिनाँक 25.05.18 को ग्राम वादाम नगर में झगडे की सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची, तो देखा कि कालर के पिता आपसी झगड़े के कारण आत्महत्या का प्रयास कर रहे है । पीआरवी कर्मियों द्वारा दरवाजा तोड़कर व्यक्ति को बाहर निकाला व तत्काल सीएससी दातागंज में भर्ती कराया जिससे उस व्यक्ति की जान बच सकी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्मानित किये जाने पर यू0पी0-100 के कर्मचारियों में खुशी की लहर है ।