बदायूँ: योजना में पुरस्कार हेतु इच्छुक इकाईयां एक अक्टूबर 2018 तक जमा करे आवेदन
बदायूँः जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा ’’महात्मा गाँधी खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना‘‘ के अर्न्तगत विगत तीन वर्श से पूर्व स्थापित एवं निरंन्तर कार्यरत मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत वित्तपोशित उद्यमियों एवं लाभार्थियों से पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है। ऐसी इकाईयां जो अच्छे एवं उत्कृश्ठ उत्पाद तथा बिक्री करती हों उनके उत्साहवर्धन हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चयन किया जायेगा। जिसके पश्चात् मण्डल स्तर पर आयुक्त बरेली मण्डल,बरेली की अध्यक्ष्ता में गठित समिति द्वारा चयन किया जायेगा। साथ ही जिला स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा एक उद्यमी को जो मण्डल स्तर पर चयनित न हो ऐसे उद्यमी को भी जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। इस योजना में पुरस्कार हेतु इच्छुक इकाईयां अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, मो0 षहवाजपुर,पुरानी चुंगी, बदायॅूं से प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर कार्यालय दिवस में एक अक्टूबर 2018 तक जमा कर सकते हैं। उद्यमी/लाभार्थी अधिक जानकारी हेतु मो0 नं0 07408410766 पर सम्पर्क कर सकते हैं।