बदायूँ: रक्तदान शिविर का आयोजन एकता सदन लो.नि.वि.बदायूँ में किया गया।
बदायूँ: स्व.इं.आर.के.दत्ता की पुण्य तिथि पर डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ उ.प्र.की जनपद शाखा बदायूँ के तत्वाधान में विभिन्न घटक संघो एवं कर्मचारी संगठनो के सहयोग से वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन एकता सदन लो.नि.वि.बदायूँ में किया गया जिसमें 165 यूनिट रक्तदान किया गया।रक्तदान शिविर का शुभारम्भ जनप्रिय जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर एवं दीपप्रज्ज्वलित कर किया गया है।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा रक्तदान के महत्व के बारे में बताया और रक्तदान करने के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इं.एस.के.पाण्डेय निवृत्तमान प्रान्तीय अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ उ.प्र. एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर ऐ.के.शर्मा,क्षेत्रीय महामंत्री इंजीनियर एच.एन.मिश्र सहित विभिन्न घटक संघो के पदाधिकारियो ने भाग लिया। महासंघ के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र मोहन सक्सेना,मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन लो.नि.वि.बदायूँ के जिलाध्यक्ष मानव कुमार शर्मा,जिलामंत्री राजीव सिंह राठौर,आदि उपस्थित रहे।रक्तदान लोक निर्माण विभाग के तीनो खण्डो के अधिशासी अभियंता इं.प्रवीण कुमार बागड़ी,इं.हेमन्द सिंह,इं.प्रमोद कुमार,सहायक अभियंता जमाल अहमद खान,के.के.गुप्ता,एन.एल.शर्मा,अजीत चैधरी,मानव कुमार शर्मा,प्रमोद शाक्य,दिनेश राठौर,राहुल,आर.जी.गौतम,संजीव कुमार,अजीत चैधरी,पी.एल.मौर्य,प्रदीप गुप्ता,दिलीप साहू,अभय दुबे,दिलीप पटेल,संजीव वर्मा,संदीप पंवार,अजय गंगवार,सुभाष चन्द्र,कोशलेन्द्र प्रताप सिंह,आदि के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन इंजीनियर अरुण कुमार मिश्रा अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ बदायूँ द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर आर.एन.मौर्य जिलाध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर लोक निर्माण विभाग बदायूँ द्वारा किया गया ।
अंत में संयोजक ने सभी रक्त दान करने वालो का आभार वयक्त किया।