बदायूँ: रक्तदान से बचाया जा सकता है जीवन : डीएम
बदायूँ : स्वर्गीय इंजीनियर आर. के. दत्ता की पुण्य तिथि पर डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा के तत्वाधान में विभिन्न घटक संघो एवं कर्मचारी संगठनो के सहयोग से वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन एकता सदन लोक निर्माण विभाग में किया गया।
शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग में आयोजित रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रजव्वलित कर शुभारंभ किया। डीएम ने रक्तदाताओं और आम लोगों को रक्तदान करने के फायदे भी बताए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से न सिर्फ किसी दूसरे की जान बचाई जा सकती है, बल्कि इससे सेहत को अनेको फायदे होते हैं। ज्यादातर लोग यह सोचकर रक्तदान करते हैं कि इससे किसी की जिंदगी बच सकती है और कई लोग ऐसे होते हैं जो यह सोचकर रक्तदान नहीं करते हैं कि इससे उनकी सेहत खराब हो जाएगी, जो कि एक भ्रम के अलावा कुछ भी नही है। ऐसे लोग सोचते हैं कि रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी हो जाएगी, जबकि ऐसा नहीं है। रक्तदान के समय जितना खून लिया जाता है, वह 21 दिनों में शरीर में फिर से बन जाता है। रक्तदान का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे रक्तदाता के अंदर छुपी सभी बीमारियों के बारे में पता चल जाता है, क्योंकि रक्तदान करते समय सात तरह के टेस्ट किए जाते हैं, अगर व्यक्ति को कोई बीमारी है तो उसका पता चल जाता है। अच्छी बात यह है कि ब्लड डोनेट करने कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। इससे ज्यादा कैलोरी और फैट बर्न होती है, नए सेल्स बनते हैं। डॉक्टर मानते हैं कि ब्लड डोनेट करने से खून पतला बनता है जो दिल के लिए फायदेमंद रहता है। रक्तदान करने से कैंसर होने का खतरा 95 प्रतिशत तक कम हो जाता है। डीएम ने रक्तदाताओं से उनका हालचाल पूछा तथा उनको जूस व फल वितरित किए। इस अवसर पर इं.एस.के.पाण्डेय, ऐ.के.शर्मा, एच.एन.मिश्र, रवीन्द्र मोहन सक्सेना, मानव कुमार शर्मा, राजीव सिंह राठौर, इं.प्रवीण कुमार बागड़ी, इं.हेमन्द सिंह, इं.प्रमोद कुमार, जमाल अहमद खान, के.के.गुप्ता, एन.एल.शर्मा, अजीत चौधरी, प्रमोद शाक्य, दिनेश राठौर, राहुल, आर.जी.गौतम, संजीव कुमार, पी.एल.मौर्य, प्रदीप गुप्ता, दिलीप साहू, अभय दुबे, दिलीप पटेल, संजीव वर्मा, संदीप पंवार, अजय गंगवार, सुभाष चन्द्र, कोशलेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।