बदायूँ: रमजान के पावन पर्व पर ईद-उल-फितर पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे रखेगें असमाजिक तत्वों पर नजर

बदायूँ: आज पुलिस लाइन सभागार मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर व क्षेत्राधिकारीगण तथा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी । गोष्ठी में पुलिस कर्मियों को दो पहिया वहान चलाते समय सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट का प्रयोग करने व यातयात नियमों का पालन करने के निर्देश दिये गये तथा पालन न करने पर चालान काटे जाने की कार्यवाही की जायेगी जो पूर्व में अमल में लायी गयी है ।  सम्प्रदायिक स्थानों को चिन्हित कर उन पर नियमानुसार डयूटी लगाने एवं कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु निर्देश दिये गये । रमजान व अलविदा जुमा की की नमाज पर शरारती तत्वो पर समस्त क्षेत्रो मे कड़ी द्रुष्टी बनाये रखे तथा त्योहारा मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते । त्योहार को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु रात्रि गस्त तथा मस्जिदों के आस-पास सीसीटीवी द्वारा निगरानी की जायेगी । जिससे शरारती तत्वों पर कार्यवाही की जा सके । सभी अधीकारीगण अपने अपने थाना क्षेत्र मे गश्त को बढ़ाये समय समय पर अपने थानो पर गांव के मस्जिद के ईमाम/प्रधान व नामित लोगो के साथ गोष्ठी करे जिससे गांव मे हो रही छोटी बड़ी घटनाओ के बारें में जानकारी आसानी से प्राप्त होती रहे ग्रामवासियों  व पुलिस मे व्यवहार अच्छा बना रहे तथा थाने पर आने वाले हर पिड़ित की समस्याओं को शालीनता पूर्वक सुने व निष्पक्षतापूर्ण निस्तारण करे जिससे ग्रामवासियो मे पुलिस की क्षवि का अच्छा प्रभाव पड़ेगा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को वांछित अपराधी, पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने तथा गैंगस्टर, गुण्डा एक्ट, एनएसए, भूमाफिया व गौकशी की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया तथा झूठी सूचना देने वालों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर निर्दोषो को जेल न भेजा जाये । घटनाओं का शीघ्र से शीघ्र अनावरण कर प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें ।  थाना प्रभारियों को अपराध नियन्त्रण हेतु स्वयं गस्त करने तथा डयूटियॉ लगाने को कहा गया । शहर के समस्त चौकी प्रभारियों को रात्रि गस्त करने के भी कडे आदेश दिये गये। सभी थानाध्यक्षों को रिकार्ड मेंटेन करने तथा विशेष तौर पर सभी थानों में सफाई रखने के निर्देश दिये गये । थानाध्यक्षों को अपराध नियन्त्रण हेतु स्वयं गश्त करने व गश्त बढ़ाने तथा पैदल गश्त व बैरींकैटिंग करके सघन चौकिंग के निर्देश दिये । इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करना व अपराध नियन्त्रण करना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है । जिसका निर्वाह करने हेतु सभी क्षेत्राधिकारियों थाना प्रभारियों अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सर्तकता से कार्य का निर्वाह करने के निर्देश दिये गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *