बदायूँ: रमज़ान में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिकारी
बदायूँ : रमजान के महीने को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रमजान महीने के दौरान मोहल्लों में साफ-सफाई के साथ ही पानी एवं बिजली की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि इस अवधि में मस्जिदों के आसपास सफाई की व्यवस्था कराते हुए पर्याप्त बिजली की आपूर्ति भी कराएं। उन्होंने निर्देश दिए जुमे के दिन पशुपालक अपने जानवरों को बांधकर रखें। प्रत्येक थानें में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, पशुपालक की मौजूदगी में शान्ति व्यवस्था की बैठकें आयोजित कराई जाएं। संवेदनशील स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया जाए। किसी प्रकार की कोई नई परंपरा न डालने दी जाए। झगड़ालू प्रवृति के व्यक्तियों को 107/16 में मुचलका पाबंद किया जाए। डीएम ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि इफ्तार से सेहरी के बीच विशेष सतर्कता बरती जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार सक्सेना, सीओ सिटी वीरेन्द्र यादव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।