बदायूँ: रात्रि चौपाल में अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी का काटा जाए वेतनः डीएम

बदायूँः रात्रि चौपाल में न जाने वाले नोडल अधिकारी का वेतन काटा जाए। परियोजना अधिकारी नेडा भीमसेन बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर उनका वेतन काटने के आदेश दिए। जनपद के जिन गांवों में बेसलाइन सर्वे न हो मनरेगा से शौचालय बनवाएं जाएं। हैंडपंपों की मरम्मत एवं नए हैंडपंप लगवाने का कार्य तेज गति से किया जाए। व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास योजना में गांव गांव जाकर बेरोजगार युवक युवतियों का पंजीकरण ऑनलाइन किया जाए।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार को निर्देश दिए कि रात्रि चौपाल में नोडल अधिकारी अनुपस्थित पाए जाते है तो उनका वेतन तत्काल काटा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रात्रि चौपाल में नामित नोडल अधिकारी, सचिव, लेखपाल, एएनएम, आंगनबाड़ी किसान सहायक, बैंक कर्मी, विद्युत विभाग एवं पूर्ति विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहना चाहिए , जो भी रात्रि चौपाल में मौजूद नही मिले उसका वेतन तत्काल काटा जाए। उन्होंने कहा कि जिस गांव में बेसलाइन न होने के कारण पात्र लाभार्थियों को शौचालय नहीं दिया गया है वहां पर मनरेगा के माध्यम से शौचालय उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि जो भी हैंडपंप लगाने तथा रिबोर होने है उन्हे तत्काल पूर्ण किया जाए। उन्होने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक व्यक्ति एक वृक्ष योजना के अंतर्गत सभी गांव में कार्य योजना बनाकर वृक्षारोपण का कार्य 15 जून से आरंभ करें। हैंडपंपों तथा तालाबों के आसपास अवश्य पेड़ लगाए जाएं। बैठक में परियोजना निदेशक नेडा अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने सीडीओ को वेतन काटने के निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किस-किस दिन यहां बैठेंगे। उन्होंने व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास योजना के अंतर्गत कम्प्यूटर लैपटॉप ले जाकर गांव-गांव में बेरोजगार युवक युक्तियों का पंजीकरण किया जाए।