बदायूँ: रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करेंः डीएम 

 बदायूँ :  संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। गांवों में आशा की जिम्मेदारी है कि घर-घर जाकर क्लोरीन की गोली वितरित करें। बीमार व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराएं। लेखपाल गांव में चुना, ब्लीचिंग पाउडर एवं एन्टी लार्वा का दवाई की फॉगिंग कराएं।
रविवार को विकास खण्ड जगत के अंतर्गत ग्राम दियोरीजीत में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने संक्रामक रोगों से बचाने के लिए गांवों में साफ सफाई के लगभग 30 लोगों की टीम बनाई है। गांव में सफाई का विशेष अभियान सफाई चलेगा। उन्होंने गांव की आशाओं को निर्देश दिए कि  घर-घर जाकर क्लोरीन की गालियां वितरित करेंगी और कोई भी व्यक्ति बीमार पड़ता है तो उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराएंगी। उन्होंने गांव वालों को बताया कि हर परिवार में 20 लीटर पानी उबालकर ठंडा होने पर एक क्लोरीन की गोली डाल कर पीने में इस्तेमाल करें। यदि कोई भी व्यक्ति बीमार होता है तो उसे प्राइवेट डॉक्टर को न दिखाएं सीधे जिला अस्पताल में भर्ती कराएं। घरों के आसपास कहीं भी जलभराव होता है तो तत्काल उसमें जला हुआ मोबीआयॉल डालें। रात में सोते समय सभी लोग मच्छरदानियों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जब तक साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होगी तब तक बीमारियों से छुटकारा नहीं मिलेगा। गांव के सभी लोग एकमत होकर सबसे पहले अपने गांव को साफ-सुथरा एवं सुंदर बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.