बदायूँ: राष्ट्रीय लोक अदालत का लोग अधिक से अधिक उठाएं लाभ
बदायूँ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नीलांजना ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आज 22 अप्रैल 2018 को पूर्वान्ह 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में अपराधिक शमनीय वाद, धारा-138 पराक्रम्य लिखत अधिनियम, बैंक वसूली वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक, श्रम अधिनियम, भूमि अधिग्रहण, विद्युत एवं जल बिल विवाद जैसे वादों जो अभी तक न्यायालय के समक्ष नहीं आए हैं। उन्हे भी वाद पूर्व सुनवाई ( प्री-लिटिगेशन) स्तर पर निस्तारित कराया जा सकता है। लोक अदालत में बैंकों के एनपीए ऋण संबंधी विवादों को भी प्री- लिटिगेशन के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।