बदायूँ: रैली निकालकर दिया गया वृक्षारोपण का संदेश

बदायूँः  प्रभागीय निदेशक वन एवं वन्य जीव प्रभाग ईशा तिवारी ने अवगत कराया है कि जनपद रेंज के अन्तर्गत गिरीश चन्द्र जोशी, क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं हाफिज सिद्दीक इस्लामियां इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य मु. खिजर अहमद के नेतृत्व में छात्रों, शिक्षकों एवं वनकर्मियो, द्वारा शहर में प्रभात फेरी पर्यावरण जागरूकता रैली हाफिज सिद्दीक इस्लामियां इण्टर कॉलेज से प्रारम्भ होकर कलक्ट्रेट चौराहा होते हुये अम्बेडकर पार्क, पुलिस लाइन चौराहा होते हुये वापस कॉलेज में सम्पन्न हुई।
तत्पश्चात अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सीपी सिंह राघव ने जिला पंचायत के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा जिला पंचायत आवासीय परिसर चौधरी बदन सिंह रोड पर स्थित जिला पंचायत से कार्यालय तक एवं जिला पंचायत पार्क में लगभग 100 छायादार व फलदार वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर रवीन्द्र सिंह विष्ट, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी, अजब सिंह वनविद, अभियन्ता संजय कुमार अग्रवाल, विनोद कुमार यादव, विपिन चन्द पन्त, राकेश कुमार, चरन सिंह, कु0 नीलम वनरक्षक, अशोक कुमार वनरक्षक, शुभम प्रताप सिंह, वनरक्षक इत्यादि वनकर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.