बदायूँ: रोगों से बचाव के लिए निकाली गई जागरुकता रैली।

बदायूँः संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े के अंतर्गत विकास खंडों में दिमागी बुखार एवं मलेरिया पर प्रभारी नियंत्रण कार्रवाई के लिए विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया।
विकासखंड इस्लामनगर के ग्राम नूरपुर पिनौनी में जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय की टीम द्वारा एंटी लारवा का छिड़काव किया गया। नगला बारह मे प्रभात फेरी का आयोजन कर स्वास्थ्य कैंप लगाकर दवा वितरित की गई। मेडिकल के द्वारा इंटर कॉलेज में संचारी रोग से बचाव के तरीके बताएं। विकासखंड बिसौली के ग्राम चनी में पखवाड़े के अंतर्गत रैली व हेल्थ कैंप का आयोजन कर बुखार पीड़ितों की जांच की गई। विकासखंड समरेर में आशा और एएनएम की मीटिंग कर संचारी रोग से बचाव के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए जानकारी दी गई। बिल्सी के ग्राम मूसेपुर एवं विकासखंड म्याऊं के ग्राम कौड़ा गूजर में प्रभात रैली व हेल्थ कैंप लगाकर दवा का वितरण किया गया। ब्लॉक सलारपुर के ग्राम घटपुरी में पशुपालन विभाग द्वारा दिमागी बुखार से बचने के तरीके व सूकर पालन में क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए इसके बारे में बताया गया। जिला मलेरिया विभाग की टीमों द्वारा ग्राम तिगुलापुर, मनकापुर कौर, मूसाझाग, मर्रई एवं ग्राम करियामई में लारवा साइडल दवा का छिड़काव किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.