बदायूँ: रोडवेज बस स्टैण्ड पर लगने वाले जाम की समस्या के सम्बन्ध में मीटिंग की गयी।

बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समय 11.30 बजे पुलिस कार्यालय मे रोडवेज बस स्टैण्ड पर लगने वाले जाम की समस्या के सम्बन्ध मे ए0आर0एम0 रोडवेज, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के साथ मीटिंग की गयी। जाम से निजात दिलाने के लिये मीटिंग मे निम्न निर्णय लिये गये।
1- उ0प्र0 परिवहन विभाग बदायूँ अपनी वर्कशाप एक सप्ताह के अन्दर दूसरी जगह शिफ्ट करेगा जिससे लगभग 40 – 50 रोडवेज की बसे जो जो वर्कशाँप मे खडी होती है का स्थान खाली हो जायेगा तथा बाहर खडी होने वाली रोडवेज की बसे अन्दर खडी हो जायेगी।
2-  ए0आर0एम0 रोडवेज अपने विभाग के 04 व्यक्तियो की ड्यूटी भी लगायेगे ताकि रोडवेज बस बाहर सडक पर खडी न हो तथा रोडवेज बस स्टैण्ड के आसपास से लगभग 40 गाडी बिना परमिट के चल रही है उनके विरुद्ध ए0आर0टी0ओ0 द्वारा कार्यवाही की जायेगी।
3-  क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा नगर पालिका की मदद से अतिक्रमण हटवाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *