बदायूँ:  लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने से सफलता अवश्य मिलती हैः डीएम

बदायूँः  गूंज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक आर्ट और पोएट्री राइटिंग ‘‘मेरे अटल जी‘‘ जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रविवार को कृष्णा लॉन में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने समस्त बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे जीवन में एक उद्देश्य बनाकर पढ़ाई करेंगे तो निश्चित ही उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। प्रतियोगिताएं होने से बच्चों में छिपी प्रतिभा का पता चलता है। मुख्य अतिथि ने विजयी बच्चों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट देकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा दीपमाला गोयल, रजन मेंहदीरत्ता, सैनरा वैश्य, प्रदीप गोयल अक्षत अशेष,  विमला, चंद्रशेखर एवं दिवाकर वर्मा सहित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.