बदायूँ: लोक निर्माण विभाग बदायूँ में महाश्रमदान के अन्तर्गत सफाई अभियान चला।

बदायूँ:  आज लोक निर्माण विभाग बदायूँ में महाश्रमदान के  अन्तर्गत सफाई अभियान लोक निर्माण विभाग बदायूँ कार्यालय परिसर में सहायक अभियंता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग बदायूँ के नेतृत्व में चलाया गया जिसके अन्र्तगत कार्यालय के अन्दर एवं बाहर की सफायी की गयी।
इस अवसर पर जमाल अहमद खान ने कहा कि स्वच्छता के फायदो के बारे मेें विचार व्यक्त किये उन्होने बताया कि यदि कार्यालय स्वच्छ देखकर मन खुश हो जाता है कार्य करने में खूब मन लगता है मच्छर,नही होते है बीमारियाँ भी नही होती है। हम सभी को कार्यालय ही नही बल्कि जहाँ भी हम रहते है उस जगह को साफ रखना चाहिए।
सफायी करने वालो में प्रशासनिक अधिकारी सुरेश पाल सिंह,मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष मानव कुमार शर्मा,डिप्लोमा इंजीनियर संघ के खण्डीय सचिव आर.एन.यादव,नरेश चन्द्र,बागेश चन्द्र शंखधार,अविनाश वर्मा,संजय उपाध्याय,वीरेश यादव,अरुण कुमार,लाल सिंह,दिलीप पटेल,आदि ने सफायी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.