बदायूँ: लोन न देने वाले लाभार्थियों को लिखित में जवाब दें बैंकः डीएम
बदायूँः जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति बैंक में लोन के लिए आवेदन करता है और लोन यदि वह लोन के लेने कर श्रेणी में नहीं आता है तो लोन न स्वीकृत करने का कारण उस व्यक्ति को लिखित में दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी बैंक प्रबंधक समय से जवाब नहीं देगा और लोन भी स्वीकृत नहीं करेगा ऐसे समस्त मैनेजरों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
डीएम ने समस्त बैंक समन्वयक को निर्देश दिए कि अपने शाखा प्रबंधक को बता दें की दूध डेयरी में भैंस या गाय पालन के लिए जनपद की समस्त शाखाओं में अवध ग्रामीण बैंक पांच पांच एवं अन्य बैंक शाखाएं दो-दो लोगों का का लोन देकर 30 सितम्बर तक अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर की बैठक में प्रत्येक बैंक शाखा लोन दिए हुए लाभार्थियों को साथ लाए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देव कृष्ण तिवारी एवं एलडीएम श्याम पासवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।