बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया थाना कादरचौक का औचक निरीक्षण।

बदायूँ: दिनांक 08/04/18 को समय 21.00 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ  अशोक कुमार द्वारा थाना कादरचौक का औचक निरीक्षण किया गया तो थाने पर थाना प्रभारी मौजूद मिले थाना पर रात्रिधिकारी उ0नि0 संजय कुमार मौजूद है तथा थाना कार्यालय का कार्यलेख का0क्लर्क 1293 अनिल कुमार के पास है व पहरे पर हो0गा0 632 राजेश कुमार वावर्दी दुरुस्त मिला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा सर्वप्रथम थाना कार्यालय का निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण के दौरान अभिलेखों को देखा गया व अधि0/कर्मचारियो के नियतन को चैक किया गया। जिसे थाना प्रभारी नही बता सके तथा अभिलेखो के रख रखाव व पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा भी कडें आदेश दिये कि थाने के प्रत्येक रजिस्टर का रखरखाव उच्च कोटि का होना चाहिये एवं रजिस्टर पूर्ण होना चाहिये। थाने मे साफ- सफाई का स्तर ठीक नही पाया गया इसके लिये परिसर मे साफ – सफाई रखने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पायी गयी तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *