बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक बिल्सी को निलम्बित किया।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ अशोक कुमार द्वारा प्रभारी निरीक्षक बिल्सी को निलम्बित किया।
आज दिनांक 13/04/18 को निरीक्षक ना0पु0 012120491 कृष्णगोपाल शर्मा थाना बिल्सी जनपद बदायूं को दिनांक 21/03/2018 को मु0अ0सं0 228/18 धारा 395/397 भादवि, दिनांक 09/04/2018 को मु0अ0सं0 265/18 धारा 394 भादवि, दिनांक 11/03/2018 को मु0अ0सं0 184/18 धारा 394/452 भादवि व दिनांक 26/02/2018 को मु0अ0सं0 141/18 धारा 394/427/435/506 भादवि की एक के बाद जघन्य घटना घटित होने, उच्चाधिकारियो द्वारा दिये गये आदेशो/निर्देशो का पालन न करने एवं घटनाओ के अनावरण मे रूचि न लेने तथा अपराध नियत्रंण मे असफल रहने के फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा अनुशासनिक कडी कार्यवाही करते हुये तत्काल प्रभाव से निरीक्षक श्री कृष्णगोपाल शर्मा को निलम्बित किया गया।