बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्कूल संचालक एवं थाना प्रभारियों को दिये गये दिशा निर्देश
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा जनपद के समस्त थानाध्यक्षों एवं प्रधानार्चायों को अवगत कराया गया कि देखने मे आ रहा है कि कम उम्र के विद्यार्थी दो पहिया वाहन से स्कूल पढ़ने जाते हैं जिससे सड़क दुर्घटनाओ की सम्भावना बनी रहती है अतः आप अपने क्षेत्र के समस्त स्कूल/कालेज के प्रधानार्चायो/प्रबन्धकों को अवगत करा दें कि कोई विद्यार्थी बिना लाइसेंस के वाहन चलाकर स्कूल पढ़ने नही आएगा सम्बंधित विद्यालय के प्रबंधक ऐसे विद्यार्थियों को चैक करेगें तथा अनियमितता पाये जाने वालों पर पुलिस को सूचित करें । इसके अतिरिक्त बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहन जिनमे मानक से अधिक बच्चे बैठाकर स्कूल लाये व ले जाए जाते हैं, उन पर विधिक कार्यवाही की जायेगी तदोपरांत यदि किसी वाहन में अनियमितता पायी जाती है तो उक्त वाहन को बच्चों के परिवहन के कार्य से अवमुक्त किया जाये तथा जो बालिग विद्यार्थी दो पहिया वाहन से स्कूल आते हैं वे हेलमेट अवश्य लगाएंगे तथा उन्हें स्कूल प्रबंधन द्वारा हेलमेट लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाये ।